28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत सिंह के वार्ड के पीछे मिले दो मोबाइल

पटना : बेऊर जेल में बुधवार को छापेमारी की गयी. इस दौरान डिविजन वार्ड के पीछे जेल पुलिस ने दो माेबाइल फोन व दो चार्जर बरामद किये गये. वहीं डिविजन वार्ड के दूसरे सेल से परफ्यूम की दो शीशी बरामद हुई हैं. यहां बता दें डिविजन वार्ड में ही मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह व […]

पटना : बेऊर जेल में बुधवार को छापेमारी की गयी. इस दौरान डिविजन वार्ड के पीछे जेल पुलिस ने दो माेबाइल फोन व दो चार्जर बरामद किये गये. वहीं डिविजन वार्ड के दूसरे सेल से परफ्यूम की दो शीशी बरामद हुई हैं. यहां बता दें डिविजन वार्ड में ही मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह व दूसरे सेल में विधायक सुनील पांडे बंद हैं. मोबाइल फोन और परफ्यूम कौन यूज कर रहा था, इसका पता नहीं चल सका है. जेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एसपी जेल शिवेंद्र प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जेल सूत्रों की मानें तो छापेमारी की पृष्ठ भूमि मंगलवार की रात ही बन गयी थी. विधायक अनंत सिंह का जदयू से इस्तीफा का पत्र जैसे ही बाहर गया, सवाल जेल सुरक्षा पदाधिकारियों के बीच अंदर खाने उठने लगा. आखिर कैसे पत्र भेजा गया. पत्र पर बाकायदा विधायक का हस्ताक्षर भी था.
इसी को लेकर छापेमारी की गयी. अनंत सिंह को जिस डिविजन वार्ड में रखा गया है, उसके पीछे पानी गिरता है और वहां कोई नहीं जाता है. पुलिस जांच कर रही है कि बरामद मोबाइल फोन को कौन इस्तेमाल कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें