22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद मिला सीसीटीवी कैमरा, बंदियों की हुई तलाशी

जिलाधिकारी ने किया अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण पटना सिटी : सिटी उपकारा के अंदर क्या हो रहा है. गेट पर कौन-कौन मुलाकाती, किसी अपराधी से मिल रहा है. इन सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करनेवाले सीसीटीवी कैमरे बंद हैं. यह बात बुधवार को जिलाधिकारी संजय अग्रवाल के औचक निरीक्षण में सामने आयी. जिलाधिकारी औचक निरीक्षण के […]

जिलाधिकारी ने किया अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण
पटना सिटी : सिटी उपकारा के अंदर क्या हो रहा है. गेट पर कौन-कौन मुलाकाती, किसी अपराधी से मिल रहा है. इन सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करनेवाले सीसीटीवी कैमरे बंद हैं. यह बात बुधवार को जिलाधिकारी संजय अग्रवाल के औचक निरीक्षण में सामने आयी. जिलाधिकारी औचक निरीक्षण के लिए पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे.
निरीक्षण के क्रम में उपकारा के अंदर वार्ड में बंदियों की तलाशी जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई. हालांकि, तलाशी के दरम्यान आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल राय, जेल अधीक्षक, डीसीएलआर ललित रंजन, डीएसपी हरिमोहन शुक्ला, जेलर नंदकिशोर रजक व सहायक जेलर राजेश मिश्र थे.
निरीक्षण के दरम्यान डीएम ने एसडीओ व डीएसपी को नियमित रूप से जेल में तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के जाने के बाद आलमगंज थाने पुलिस ने भी वहां निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
सुबह करीब 11 बजे जिलाधिकारी अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इसके बाद सीधे निबंधन कार्यालय गये. जहां पर उपस्थित अवर निबंधक स्वीटी सुमन से कार्यप्रणाली की जानकारी ली और राजस्व की स्थिति के बारे में पूछा. साथ ही कर्मियों की उपस्थिति व निबंधन के लिए आनेवालों को क्या सुविधा मिलती है, इसकी जानकारी ली.
इस दरम्यान अवर निबंधन पदाधिकारी को राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया. यहां से जिलाधिकारी कल्याण विभाग के कार्यालय पहुंचे, वहां पूछताछ के बाद अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पहुंचे और वहां की कार्यप्रणाली व सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ काउंटर पर बोर्ड नहीं होने से नाराजगी जतायी.
इसके बाद वे उपकारा पहुंचे. जिलाधिकारी ने एसडीओ को निर्देशित किया कि कार्यालय में कर्मी कार्य करें, लोगों को परेशान नहीं होना पड़े. संचिकाएं लंबित नहीं रहें. एसडीओ ने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा साथ ही वेतन बंद की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें