Advertisement
जनता मांग रही है हिसाब तो नीतीश बना रहे बहाना : सुशील मोदी
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और नीतीश कुमार को पिछले 25 वर्षों का हिसाब देना है. जब जनता इनसे 25 वर्षों का हिसाब मांग रही हैं तो ये लोग केंद्र की 15 महीनेवाली सरकार से हिसाब मांग रहे हैं. 1990 […]
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और नीतीश कुमार को पिछले 25 वर्षों का हिसाब देना है. जब जनता इनसे 25 वर्षों का हिसाब मांग रही हैं तो ये लोग केंद्र की 15 महीनेवाली सरकार से हिसाब मांग रहे हैं.
1990 से लेकर 2000 तक राजद का फिर 2000 से 2005 तक राजद-कांग्रेस का बिहार में राज रहा. लालू यादव व सोनिया गांधी बताएं कि इन 15 सालों में बिहार दुर्दशाग्रस्त क्यों रहा. लालू- कांग्रेस के 15 वर्षों के कथित जंगलराज का हिसाब देने में अगर नीतीश कुमार के हाथ-पांव फूल रहे हों तो कम से कम भाजपा से गंठबंधन टूटने के बाद के 25 महीनों का ही हिसाब दे दें.
मोदी ने कहा कि दस वर्षों तक मुख्यमंत्री रहनेवाले नीतीश कुमार सूबे के 10 प्रतिशत घरों में भी जब शौचालय व पेयजल की व्यवस्था नहीं कर पाए तो अब विदाई की घड़ी आने पर वादों की झड़ी लगा रहे हैं. देश की हर थाली में बिहार के दो-दो व्यंजन होने का वादा क्या पूरा हो गया. हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने, गांव की गलियों को पक्का करने, नालियां बनवाने की याद 10 वर्षों के बाद क्यों आ रही है. उन्होंने सवाल किया कि बिजली पहुंचाने सहित अपने 10 प्रतिशत वादे को भी क्या नीतीश कुमार पूरा कर पाये हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वादा पूरा करने में बुरी तरह से विफल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति जैसी पूर्णत: नयी योजना के कार्यान्वयन और केंद्रांश को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इस योजना में कुछ शर्तों के साथ केंद्रांश की सीमा 75 प्रतिशत तक है. नीतीश कुमार बताएं कि बक्सर में बिजली घर के निर्माण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करनेवाली सतलज जल विद्युत निगम क्या भारत सरकार का लोकउपक्रम नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि सूबे के 30 हजार से ज्यादा गांव जहां गहन विद्युतीकरण किया जाना है और 80 लाख से ज्यादा बीपीएल परिवारों के विद्युतीकरण का काम अब तक क्यों नहीं हो पाया. क्या राजद, कांग्रेस के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी विफलताओं और नाकामियों से बचने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement