23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग्य वोटर का नाम हर हाल में मतदाता सूची में हो शामिल

पटना : निर्वचान विभाग ने सभी योग्य वोटरों का नाम हरहाल में मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारियों से कहा गया है विधानसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों के लिए न्यूनतम नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराया जाये. खासकर बिजली, नि:शक्तों के रैंप और महिलाओं-पुरुषों के लिए शौचालय का इंतजाम […]

पटना : निर्वचान विभाग ने सभी योग्य वोटरों का नाम हरहाल में मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारियों से कहा गया है विधानसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों के लिए न्यूनतम नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराया जाये. खासकर बिजली, नि:शक्तों के रैंप और महिलाओं-पुरुषों के लिए शौचालय का इंतजाम अलग-अलग होना अनिवार्य है.
इसे एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लेना है. यह निर्देश वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 जिलों के डीएम को दिया गया. निर्वाचन विभाग के अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मतदाता सूची से नाम हटाने और नाम जोड़न की सूचना संबंधित व्यक्ति को दी जायेगी.
सौ फीसदी वोटरों को मतदाता पहचान पत्र देने का निर्देश देते हुए अधिकारियों ने कहा कि पूर्व के चुनाव में जहां दस प्रतिशत मतदान हुए थे, ऐसे मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलग से कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया. वीसी में पू चंपारण, प चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भागलपुर और बांका जिला शामिल हुए.
वीडियो कांफेंसिंग में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन, अरविंद कुमार चौधरी, राज्य पुलिस नोडल पदाधिाकरी एडीजी सुनील कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें