Advertisement
सेवानिवृत्त होते ही निगमकर्मियों को मिलेगा लाभ
पटना : नगर निगम में कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाते है. लेकिन, सेवांत लाभ लेने के लिए वर्षों निगम मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. इसको लेकर नगर आयुक्त जय सिंह ने नयी व्यवस्था लागू की है. इस व्यवस्था के तहत सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मचारियों को उसी दिन सेवांत लाभ की भुगतान किया जायेगा. रिटायर होनेवाले कर्मियों […]
पटना : नगर निगम में कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाते है. लेकिन, सेवांत लाभ लेने के लिए वर्षों निगम मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. इसको लेकर नगर आयुक्त जय सिंह ने नयी व्यवस्था लागू की है. इस व्यवस्था के तहत सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मचारियों को उसी दिन सेवांत लाभ की भुगतान किया जायेगा.
रिटायर होनेवाले कर्मियों की सूची करें तैयार
नगर आयुक्त ने स्थापना शाखा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक माह रिटायर होनेवाले कर्मियों की सूची तैयार करने के साथ-साथ प्रोसेडिंग भी तैयार कर लें. यह व्यवस्था निगम मुख्यालय से लेकर अंचल कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू है. गौरतलब है कि निगम में 10-12 वर्षों पहले कर्मचारी रिटायर हुए. लेकिन, सेवांत लाभ के लिए अब तक चक्कर लगा रहे है. इसको लेकर 2012 तक रिटायर कर्मियों को सेवांत लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement