पटना : जनता दल यू को एक और झटका लगा है. खबर है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह ने पार्टी छोड़ दी है.टीवी रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
JDU नेता अनंत सिंह ने पार्टी छोड़ी, जेल में बंद हैं अनंत सिंह, @laluprasadrjd ने कहा था हमारे कहने पर @NitishKumar ने अनंत सिंह को जेल भेजा.
— ABP LIVE (@abplive) September 1, 2015
बिहार में सत्तारुढ़ जदयू विधायक अनंत सिंह अपहरण एवं हत्या मामले में फिलहाल जेल में बंद हैं. अनंत सिंह पर बाढ़ में चार युवकों के अपहरण और उनमें एक की हत्या का आरोप है.