21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेताओं के बयान दिल जलने की आवाज : विजय चौधरी

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार के जल संसाधन, कृषि सूचना एवं जन संपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि स्वाभिमान रैली पर भाजपा नेताओं के द्वारा दिये गये बयान सिर्फ उनके दिल जलने की आवाज है. उन्होंने कहा कि दरअसल, यह रैली कई मायने में ऐतिहासिक रही. […]

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार के जल संसाधन, कृषि सूचना एवं जन संपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि स्वाभिमान रैली पर भाजपा नेताओं के द्वारा दिये गये बयान सिर्फ उनके दिल जलने की आवाज है. उन्होंने कहा कि दरअसल, यह रैली कई मायने में ऐतिहासिक रही. चाहे संख्या बल के आधार पर हो या अनुशासन की कसौटी पर या उत्साह के ख्याल से या फिर इससे निकले संदेश के दृष्टिकोण से, हर मामले में यह अभूतपूर्व रैली थी.
पूरे देश और दुनिया के लोगों ने देखा कि प्रदेश के हर इलाके से काफी संख्या में लोगों ने इस रैली में शिरकत की. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था. रैली में आनेवाले लोगों में जागरुकता थी कि वे किस मकसद से आये थे. शुरु से अंत तक अनुशासित ढंग से रैली की कार्रवाई संपन्न हुई, यह लोगों के संकल्प का परिचायक था.
चौधरी ने कहा कि रैली की सफलता से दो चीजें स्पष्ट रूप से प्रभावित हुई हैं. पहला यह कि भाजपा नेताओं एवं विशेष रूप से प्रधानमंत्री की खोखली घोषणाओं की हकीकत जनता जान चुकी है एवं इनके अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणियों को लोगों ने बिहारवासियों के अपमान के रुप में लिया है.
दूसरे, जनता ने अगली चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने का निश्चय कर लिया है. चौधरी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के सामने प्रधानमंत्री का चेहरा खड़ा कर भाजपा ने अपना सब कुछ दावं पर लगा दिया है. उन्होंने कहा कि स्वाभिमान रैली की ऐतिहासिक सफलता ने भाजपा के पराजय के लक्षण उजागर कर दिये हैं. ऐसे में भाजपा नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों का दिल जलना स्वाभाविक है एवं उनके बयानों में इसकी टीस स्पष्ट सुनायी दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें