30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने अधिकार के प्रति रहें जागरूक दूसरे के अधिकार का भी सम्मान करें

पटना. अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ दूसरे के अधिकार को भी सम्मान देना चाहिए. हमारे देश के कई राज्यों में मानवाधिकार के प्रति न ही केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार जागरूकता पर कोई ठोस निर्णय ले रही है. प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते हुए […]

पटना. अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ दूसरे के अधिकार को भी सम्मान देना चाहिए. हमारे देश के कई राज्यों में मानवाधिकार के प्रति न ही केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार जागरूकता पर कोई ठोस निर्णय ले रही है. प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते हुए मानवीय हितों का सम्मान करे, क्योंकि मानवाधिकार के बिना मानव का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है.
गौतम बुद्धा रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से ‘हम और हमारा अधिकार’ विषय पर आयोजित सेमिनार में ये बातें मुख्य वक्ता आयकर विभाग के उपायुक्त अजय सिंह ने कहीं.
अपर महाधिवक्ता पुष्कर नारायण शाही कहा कि हरेक व्यक्ति को अपने अधिकार की रक्षा के लिए सचेत और समझदारी होने की आवश्यकता है. लोगों में मानवता धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है, क्योंकि अपने माता-पिता जब वृद्ध हो जाते हैं, तो उनको सेवा के बदले तिरस्कार झेलना पड़ता है. इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर एवं मानवता के प्रति जागरूक होना चाहिए. द्वारिका कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा कि आज मानव गरिमा एवं हमारे समाज में महिलाओं का सभी अधिकारों की दृष्टि से स्वतंत्र एवं समान पैदा हुए हैं और हर व्यक्ति उसमें उपवर्णित सभी अधिकारों व स्वतंत्रताओं का लिंग पर आधारित भेदभाव सहित किसी भी प्रकार के बिना किसी भेदभाव के हकदार हैं फिर भी महिलाओं के विरूद्ध व्यापक भेदभाव विद्यमान है.
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार ने कहा कि किसानों को भी अपना उचित अधिकार नहीं मिल रहा है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शशि रंजन, डॉ संजय कुमार, प्रो संजय कुमार, राजेश कुमार, कृष्णा प्रसाद, अनुज कुमार, आरती कुमारी, गीता देवी, पप्पू कुमार, अजीत कुमार, नित्यानंद प्रसाद, नीलम सिन्हा, समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें