Advertisement
मजदूर की गला रेत कर हत्या
बीमार पत्नी की दवा लाने गया था शत्रुघ्न िबंद पालीगंज : सिगोड़ी के नदहरी गांव के बगीचा के पास गड्ढा से 50 वर्षीय मजदूर शत्रुघ्न बिंद का शव बरामद किया गया. उसका गला तेज हथियार से रेता हुआ था. बताया जाता है कि शत्रुघ्न बिंद की पत्नी बीमार थी. उसी की दवा लाने के लिए […]
बीमार पत्नी की दवा लाने गया था शत्रुघ्न िबंद
पालीगंज : सिगोड़ी के नदहरी गांव के बगीचा के पास गड्ढा से 50 वर्षीय मजदूर शत्रुघ्न बिंद का शव बरामद किया गया. उसका गला तेज हथियार से रेता हुआ था. बताया जाता है कि शत्रुघ्न बिंद की पत्नी बीमार थी. उसी की दवा लाने के लिए वह शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे घर से निकला था, लेकिन काफी देर होने के बाद भी घर नहीं लौटने के बाद लोगों ने रात भर काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका.
शनिवार की सुबह भतीजा उदय कुमार शौच के लिए गया, तो शव पानी भरे गड्ढे में दिखा. फिर उसकी सूचना गांववालों को दी गयी. इसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर किंजर -चंढौस पथ जाम कर दिया. इस दौरान लगभग छह घंटों तक आवागमन बाधित रहा. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा कर जाम हटाया. इसके बाद प्रखंड प्रशासन द्वारा परिजनों को बीस हजार रुपये दिये गये. तब जाकर लोगों जाम हटाया. इस संबंध में मृतक के बेटे अरविंद बिंद ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement