22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता में फिर आये, तो नौकरी में महिलाओं को 35% कोटा : नीतीश

दिये विकास के सात सूत्र, खर्च होंगे 2.70 लाख करोड़ पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले पांच सालों में बिहार के विकास के लिए शुक्रवार को अपना विजन डाॅक्यूमेंट जारी किया. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत कर आने के बाद वे युवाओं को जहां कई सौगात देंगे, वहीं महिलाओं को सभी प्रकार की नौकरियों […]

दिये विकास के सात सूत्र, खर्च होंगे 2.70 लाख करोड़
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले पांच सालों में बिहार के विकास के लिए शुक्रवार को अपना विजन डाॅक्यूमेंट जारी किया. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत कर आने के बाद वे युवाओं को जहां कई सौगात देंगे, वहीं महिलाओं को सभी प्रकार की नौकरियों में 35 प्रतिशत का आरक्षण भी देंगे. सात, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने इसका एलान किया.
उन्होंने कहा कि जनता ने अगर भरोसा जताया, तो उसे हम टूटने नहीं देंगे और पांच सालों में हर घर में बिजली, पाइपलाइन से जलापूर्ति, शौचालय, शहर से लेकर गांव तक की गली-गली में नाली के साथ सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसके साथ-साथ युवाओं को 12 वें क्लास के बाद उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार लाख तक का ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा. इस पर लगनेवाले ब्याज में से तीन प्रतिशत ब्याज सरकार चुकायेगी.
20-25 साल के युवाओं को रोजगार तलाशने के लिए स्वयं सहायता भत्ता दिया जायेगा. पांच साल में यह दो बार मिल सकेगा और एक बार में 1000 रुपये की दर से नौ महीने के 9000 रुपये दिये जायेंगे. युवाओं को स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नि:शुल्क वाइ-फाइ की सुविधा दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बिहार के लिए कोई पैकेज नहीं है.
यह मेरा निश्चय है. अनुभव के आधार पर जो सोचा है, उसे लक्ष्य निर्धारित कर मिशन मोड में पांच साल में करूंगा. जब मैंने सोचा कि यह किया जा सकता है, इस पर संतुष्ट हो गया, तो इसकी घोषणा कर रहा हूं. मैं कहने के लिए कुछ नहीं कह रहा हूं. मेरा अनुभव लोगों के बीच संपर्क का है. हमने बहुत कुछ हासिल किया है और आगे बहुत कुछ हासिल करना है. जो योजनाएं फिलहाल चल रही हैं, उन्हें दृढ़तापूर्वक करना तो है ही, हमें उससे भी आगे जाना है. सब काम हुआ है. लोगों ने उसे देखा है. अब समय आ गया है कि एक स्टेप उससे आगे बढ़ा जाये. अब सात सूत्रों को पांच साल में मिशन मोड पर लागू किया जायेगा. इससे लक्षित समूह को इसका लाभ मिल जायेगा और बिहार का समेकित विकास हो सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई शंका नहीं है. यह मेरा निश्चय है. इट्स माइ रिजोल्व, इट्स माइ कमिटमेंट. जनता ने भरोसा जताया, तो इसे लागू करेंगे.
शिक्षकों की क्वालिटी, भ्रष्टाचार, शराबबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो काम पहले से चले आ रहे हैं, वह तो होगा ही. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए वर्ल्ड बैंक से ऋण लिया गया है और शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. भ्रष्टाचार पर कई तरह से काम किये गये हैं और किये भी जा रहे हैं. पहले से जो हो रहा है, वह पूरी गति से चलता रहेगा और सात नये सूत्रों की जो घोषणा की गयी है, वह मिशन मोड में चलेगी. प्रेस काॅन्फ्रेंस में जल संसाधन सह सूचना जन संपर्क मंत्री विजय चौधरी, वित्त सह ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव व जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश मौजूद थे.
हर अनुमंडल में एएनएम स्कूल और सरकारी आइटीआइ
सीएम ने कहा कि सरकार बनने के बाद अगले पांच सालों में पांच नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जायेगी. हर जिले में जीएनएम स्कूल, पारा-मेडिकल इंस्टीट‌्यूट, पॉलिटेक्निक, महिला आइटीआइ, इंजीनियरिंग कॉलेज, सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जायेगी. साथ ही हर अनुमंडल में एएनएम स्कूल और सरकारी आइटीआइ की स्थापना की जायेगी. इस काम के लिए पांच सालों में 2.70 लाख करोड़ खर्च होंगे और इसके लिए हम किसी से पैकेज की मांग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा िक यह काम मिशन मोड में चलेगा और पूर्व से चल रहे कामों से यह अलग होगा. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो पार्टी (जदयू) का, न गंठबंधन का और न ही सरकार का विजन है, यह मेरा व्यक्तिगत विजन है, जिसे मैंने अपने अनुभव के आधार पर जो चिंतन-मनन किया है, उससे तैयार किया है.
भाजपा करती है रिएक्ट और हम करते हैं एक्ट
केंद्र सरकार के स्पेशल पैकेज पर नीतीश कुमार ने कहा कि वे जो देने की बात कर रहे हैं, वह ठग रहे हैं. 1.25 लाख करोड़ के पैकेज का सच हमने उजागर कर दिया है. लोकसभा चुनाव में जितने भी वादे उन्होंने किये, एक भी पूरा नहीं किया है. अब जो कह रहे हैं वह क्या पूरा करेंगे? वे लोग सिर्फ बयान देने के लिए बयान देते हैं. वे तो हर बात पर रिएक्ट करते हैं, हम तो एक्ट करते हैं.
सत्य लोगों के सामने है. आज के युग में कोई बोल कर आगे नहीं निकल सकता है.अपने काम के बारे में हम क्या कहें, जनता उसे जानती है. भाजपा द्वारा अहंकारी कहने पर नीतीश ने कहा कि मेरे जैसे शिष्ट, विनम्र व्यक्ति में अहंकार कहा से आयेगा. अहंकार में वे हैं. जब से हम उनसे अलग हुए हैं, उन्हें दिक्कत है. यह उनकी समस्या है. मैं जो हूं, सबके सामने हूं. हमारे बारे में जो आरोप लगाते हैं और जो कुछ कहते हैं, हमें उस पर कुछ नहीं कहना है. हम तो उन्हें समय पर आईना दिखा देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें