22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपा पुल घाट पर हुआ शहीद राजीव कमल का अंतिम संस्कार

दानापुर. पीपा पुल घाट पर गुरुवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद हवलदार राजीव कमल सिंह का अंतिम संस्कार किया गया़ शहीद के 13 वर्षीय पुत्र ऋषभ ने मुखाग्नि दी़ बिहार रेजिमेंट के जवानों ने गार्ड ऑफ आॅनर की सलामी दी. शहीद राजीव के भाई अरविंद ने बताया कि मैं भी सेना में पंजाब […]

दानापुर. पीपा पुल घाट पर गुरुवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद हवलदार राजीव कमल सिंह का अंतिम संस्कार किया गया़ शहीद के 13 वर्षीय पुत्र ऋषभ ने मुखाग्नि दी़ बिहार रेजिमेंट के जवानों ने गार्ड ऑफ आॅनर की सलामी दी. शहीद राजीव के भाई अरविंद ने बताया कि मैं भी सेना में पंजाब के पाटियाला में तैनात हूं.
उन्होंने बताया कि पिछले 25 अगस्त को सुबह में शहीद राजीव के यूनिट सैन्य अधिकारी ने सूचना दी कि हरिपुर फायरिंग रेंज पर शहीद सीएचएम राजीव 55 मैक ब्रिगेड ब्यास के जवान को फायरिंग का अभ्यास करने गये थे. इसी दौरान नायक मलकीयत सिंह ने इंसास राइफल से गोली मार कर हत्या कर दी थी. सूचना पाकर जब पहुंचे तो उनकी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी थी़ उन्होंने बताया कि गार्ड रेजिमेंट में सीएचएम ( कंपनी हवलदार मेजर )के पद पर राजीव कमल जलांधर में तैनात थे़ शहीद राजीव साढ़े तीन वर्षों तक एनएसजी में तैनात थे और तीन साल तक जम्मू-कश्मीर पर नियंत्रण रेखा और छह माह शांति सेना में कांगो में तैनात थे़
शहीद
राजीव का पार्थिक शरीर विशेष विमान से गुरुवार को पटना हवाई अड्डे लाया गया़ जहां पर सैनिकों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी़ शहीद का पार्थिक शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक गांव बिक्रम के जलपुरा ले गये़ जहां पर उनकी पत्नी रिंकू शर्मा, पुत्री एकता कुमारी व पुत्र ऋषभ कुमार व पिता नन्नू सिंह व भाई व पूर्व सैनिक नील कमल सिंह समेत पूरे परिजनों अंतिम दर्शन करा कर पार्थिक शरीर को पीपा पुल घाट लाया गया़ इस मौके पर सब एरिया मुख्यालय के ले कर्नल प्रणव कुमार व मेजर आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें