Advertisement
जाम का चक्र तोड़ेगा लोहिया पथ चक्र
शहर को सौगात :बेली रोड में दो साल में बन कर तैयार होगा लोहिया पथ चक्र पटना : राजधानी की लाइफ लाइन बेली रोड पर ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए लोगों को एक और सौगात मिली है. ललित भवन से विद्युत भवन तक चार जंकशन वाले लोहिया पथ चक्र का निर्माण होगा. संवाद भवन […]
शहर को सौगात :बेली रोड में दो साल में बन कर तैयार होगा लोहिया पथ चक्र
पटना : राजधानी की लाइफ लाइन बेली रोड पर ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए लोगों को एक और सौगात मिली है. ललित भवन से विद्युत भवन तक चार जंकशन वाले लोहिया पथ चक्र का निर्माण होगा. संवाद भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथ चक्र का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दो साल में लोहिया पथ चक्र बन कर तैयार हो जायेगा.
लोहिया पथ चक्र पटना के लिए यह महत्वांकाक्षी परियोजना है. देश में स्वैप बेस्ड ट्रैफिक इंटर चेंज (एसबीटीआइ) व ग्रेड सेपरेटेड यू टर्न इंटरचेंज(जीएसयूआइ) तकनीक से बनने वाली देश की यह पहली सड़क है. सड़क का निर्माण आइआइटी दिल्ली की संस्था फाउंडेशन फॉर इनोवेशन टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफआइटीटी) व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कर रही है. नयी तकनीक से बनने वाली सड़क से ट्रैफिक को कहीं किसी भी टर्निंग पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी. बिना ट्रैफिक सिंग्नल के यातायात सुचारू होगा.
उन्होंने पथ निर्माण विभाग व पुल निर्माण निगम के अधिकारियों से कहा कि भविष्य में बनने वाले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, ड्रेनेज प्रोजेक्ट आदि को देखते हुए निर्माण कार्य होना चाहिए, ताकि आनेवाले प्रोजेक्ट के काम में परेशानी नहीं हो. विशेष प्रकार की परियोजना होने के लिए केंद्र से बीआरजीएफ के सहयोग से होना चाहिए था, लेकिन केंद्र ने स्वीकृत नहीं किया. इससे राज्य सरकार पर बोझ नहीं पड़ता.
महत्वपूर्ण परियोजना होने के कारण अब राज्य सरकार ने खुद इसे बनाने का निर्णय लिया है. सड़क के निर्माण पर 391.48 करोड़ खर्च होगा. इस तकनीक के इस्तेमाल से कम जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता होती है. मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों से कहा कि वे राज्य के बाहर भी काम देखे. इस तकनीक से जहां भी सड़क का निर्माण होगा वह काम पुल निर्माण निगम व एफआइटीटी मिल कर करेगी. मुख्यमंत्री के समक्ष सड़क का प्रजेंटेशन किया गया.
लोगों का विश्वास व भरोसा नहीं टूटे : नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विश्वास के सेतु बनाते हैं. काम ऐसा होना चाहिए जिससे लोगों का विश्वास व भरोसा नहीं टूटे. चुनाव तो पांच साल पर आता रहता है. अब तो ऐसा हो रहा है कि एक बार किसी तरह जीत लो बाद में देखा जायेगा. हम जो कहते हैं वह करते हैं. केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि एनएच की मरम्मत में खर्च हुए 967 करोड़ नहीं मिल रहा है. केंद्र के विशेष पैकेज को लोग समझ गये हैं. उन्होंने कहा कि आर.ब्लॉक से दीघा रेलेवे लाइन की जमीन मिल जाने पर सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु से कई दौर की बात हुई है.
इस अवसर पर वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में डॉ राम मनोहर लोहिया का अहम योगदान है. उनके नाम पर सड़क का नामकरण कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी मर्यादा को जीवंत रखने का काम किये हैं. कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष विनय कुमार ने किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डी.एस.गंगवार, सचिव चंचल कुमार व अतीश चंद्रा, पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख लक्ष्मी नारायण दास, पुल निर्माण निगम के एमडी रविशंकर प्रसाद सिंह, अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement