पटना : पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने केंद्रीय भूतल, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को किसी भी सड़क पर बहस करने के लिए चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि गडकरी चाहे तो 30 अगस्त को गांधी मैदान में बहस करा ले. ललित भवन से विद्युत भवन के बीच चार जंकशन वाले लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर उक्त बातें कही.
मंत्री ने राज्य में एनएच की दुर्दशा के लिए केंद्र को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि 577 किलोमीटर एनएच सड़क चलने लायक नहीं. इसकी मरम्मत के लिए केंद्र ने मात्र 62 करोड़ दिया है. 18 अगस्त को आरा में पीएम ने जितनी एनएच परियोजना की घोषणा की उसमें कई सड़क पहले से स्वीकृत है. कई सड़क का टेंडर दो-तीन बार निकल चुका है. कौन सी सड़क जो पहले स्वीकृत नहीं थी. मोतिहारी-रक्सौल चार साल में 20 किलोमीटर सड़क बना है. घोरघट की पुल जो महत्वपूर्ण है उसके निर्माण की केंद्र ने स्वीकृति नहीं दी है. 18 अगस्त को आरा में पीएम के कार्यक्रम में राज्य सरकार को अपना पक्ष नहीं रखने दिया गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निदेश पर वहां गये थे. जिस तरह से वहां अपमानित होना पड़ा, उससे हम खून का घूंट पीकर रह गये. उन्होंने कहा कि एक-एक सड़क की पोल खोल देंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व भाजपा नेता सुशील मोदी की चुनौती स्वीकार करते हैं. जहां चाहे वे बहस करा ले. मंत्री ने कहा कि राज्य में जिस तरह स्टेट हाइवे व एमडीआर सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण हुआ है, वह देश-दुनिया में अनूठा है. नयी तकनीक से होनेवाली सड़क के निर्माण से ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.