पटना. बुधवार को बसपा के प्रदेश प्रभारी तिलक चंद्र अहिरवार, पूर्व सांसद धनश्याम चंद्र खरवार व प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद की मौजूदगी में जदयू के राम अनुज सिंह, शशि चंद्रवंशी, लोजपा के कामता पासवान, डा. विजय कुमार आजाद, काशीनाथ पासवान, राजद के जितेंद्र सिंह, माले के डा. विश्वनाथ चंद्रवंशी ने बसपा की सदस्यता ली.
समारोह के बाद राम अनुज सिंह को बसपा का प्रदेश महासचिव, शशि चंद्रवंशी, कामता पासवान, जितेंद्र सिहं यादव को बसपा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है.