पटना :पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल में आज रात एक बड़ा हादसा हुआ है. पटना-इस्लामपुर इंटरसिटी ट्रेन से कटकर पांच लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है मरने वालों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं. रेल एसपी ने बताया कि मरने वालों में जो तीन महिलायें हैं सभी एक ही परिवार के थे और दो पुरुषों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. इधर हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंच चुकी है.
बताया जा रहा है कि अंधेरे के कारण यह हादसा हुआ. टीवी रिपोर्ट के अनुसार जिस ट्रैक पर पटना-इस्लामपुर इंटरसिटी ट्रेन आ रही थी उसमें एक बच्चा आ गया. बच्चे को बचाने के लिए उसके परिवार वाले ट्रैक पर आ गये. बच्चे को तो बचा लिया गया, लेकिन पुरा परिवार ट्रेन की चपेट में आ गये. बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंच चुकी है और हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है.