Advertisement
शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
स्वाभिमान रैली : पुलिस-प्रशासन ने शुरू कीं तैयारियां पटना : 30 अगस्त को महागंठबंधन दलों द्वारा गांधी मैदान में आयाेजित होनेवाली स्वाभिमान रैली को लेकर सुरक्षा के साथ ही यातायात व पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. 29 अगस्त की शाम से सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी. वाहनों की सार्वजनिक पार्किंग […]
स्वाभिमान रैली : पुलिस-प्रशासन ने शुरू कीं तैयारियां
पटना : 30 अगस्त को महागंठबंधन दलों द्वारा गांधी मैदान में आयाेजित होनेवाली स्वाभिमान रैली को लेकर सुरक्षा के साथ ही यातायात व पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. 29 अगस्त की शाम से सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी. वाहनों की सार्वजनिक पार्किंग से लेकर वीवीआइपी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. रैली में भाग लेने के लिए पहुंचनेवाले मंत्री, सांसद, विधायक आदि के वाहन एसकेएम हॉल के बाहर खाली मैदान में, एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट के अंदर व एसबीआइ के अंदर खाली जगहों पर पार्क किये जायेंगे.
किसी भी स्थिति में बड़े वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. उन वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहनों को पार्क करना होगा. इसके लिए न्यू बाइपास से शहर के अंदर जानेवाले तमाम प्वाइंट पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी और वे लोग न्यू बाइपास से किसी भी वाहन को अंदर नहीं जाने देंगे. कोई भी छोटे या बड़े वाहन गांधी मैदान की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. यह व्यवस्था रैली के शुरू होने से लेकर अंत तक रहेगा. इन वाहनों को पहले ही बनाये गये ड्रॉप गेट पर रोक दिया जायेगा.
यहां पर पार्किंग की व्यवस्था
ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर खाली जगहों पर/ पटना सदर कायार्लय भवन के लिए चयनित जमीन कुम्हरार में/ प्रस्तावित सदर प्रखंड जमीन के पश्चिम पुराना बाइपास पर/ पाटलिपुत्र स्टेडियम / मीठापुर बस स्टैंड के अंदर खाली जगहों व पड़ावों पर/ हार्डिंग पार्क पुरानी बस स्टैंड के पास फलैंकों पर/ गोलघर के पास केवल छोटी वाहनों के लिए/ वीरचंद पटेल पथ के दोनों तरफ बाहरी फलैंक में/ इंडस्ट्रीयल एरिया में फुटपाथ से सटा कर सड़क के किनारे दोनों फ्लैंक पर / पटना हाइस्कूल ग्राउंड के अंदर व फ्लैंक में/ गर्दनीबाग स्टेडियम ग्राउंड के अंदर/ वेटनरी कॉलेज परिसर ग्राउंड व उसके आगे आइसीएआर के बगल वाले एसटीएफ ग्राउंड में/ पहलवान घाट के पास दोनों फ्लैंकों पर केवल छोटे वाहनों के लिए)/ दारोगा राय पथ के दोनों फ्लैंकों पर (केवल छोटे वाहनों के लिए)/ हार्डिंग रोड में दोनों फ्लैंकों पर (बड़े एवं छोटे वाहनों के लिए).
बड़े वाहनों के लिए बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट : दीदारगंज आरआेबी के नीचे पटना सिटी जानेवाले मार्ग पर/ छोटी पहाड़ी/ बिस्कोमान ऊपर व नीचे / गायघाट पुल के नीचे पश्चिम/ धनुकी मोड़ के ऊपर व नीचे/ भूतनाथ रोड दक्षिणी छोर न्यू बाइपास पर / कांटी फैक्ट्री दक्षिणी छोर न्यू बाइपास पर/ कांटी फैक्ट्री मोड़ आरआेबी के पूरब/ अगमकुआं थाना मोड़/ मलाही पकड़ी मोड़ न्यू बाइपास/ मलाही पकड़ी मोड़ हनुमान नगर/ कंकड़बाग कॉलोनी मोड़/ रामलखन पथ दक्षिणी छोर/ रामलखन पथ के पूरब अशोक नगर मोड़/ बस स्टैंड मोड़ दोनों फ्लैंकों पर/ गया
लाइन आरओबी के पश्चिमी छोर/ 70 फुट मोड़ पश्चिमी न्यू बाइपास/ अनीसाबाद गोलंबर पूरब दोनों फ्लैंकों पर/ चितकोहरा आरओबी दक्षिणी छोर/ गर्दनीबाग स्टेडियम के उत्तर पूर्व दाेनों फ्लैंक/ जीपीओ गोलंबर के नीचे/ भिखारी ठाकुर पुल के नीचे/ मीठापुर आरआगेबी के पूरब-दक्षिण छोर/ जक्कनपुर थाने के दक्षिण-पूरब व उत्तर मोड़ पर/ बेली रोड में न्यू ओवरब्रिज पश्चिमी छोर पर/ डुमरा मोड़ दोनों फ्लैंकों पर/ जगदेव पथ मोड़ के दक्षिण में दोनों फ्लैंकों पर/ टमटम पड़ाव के उत्तर दोनों फ्लैंकों पर/ जगदेव गोलंबर से पूरब चितकोहरा आरओबी/ पटेल गोलंबर पूरब, दक्षिण पूर्व/ हवाइ अडडा पश्चिमी गेट/ कुर्जी मोड़ के पूरब-दक्षिण दोनों फ्लैंकों पर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement