Advertisement
एक घंटा तक सड़क जाम वाहनों में फंसे रहे बच्चे
पटना विवि : शैक्षणिक व्यवस्था के खिलाफ एआइएसएफ का प्रदर्शन पटना : पटना विवि में अराजक स्थिति व राजभवन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एआइएसएफ ने पटना विवि के सामने अशोक राजपथ को पूरी तरह से जाम कर दिया. दोपहर करीब 12 बजे सड़क जाम कर देने से करीब एक घंटे तक […]
पटना विवि : शैक्षणिक व्यवस्था के खिलाफ एआइएसएफ का प्रदर्शन
पटना : पटना विवि में अराजक स्थिति व राजभवन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एआइएसएफ ने पटना विवि के सामने अशोक राजपथ को पूरी तरह से जाम कर दिया. दोपहर करीब 12 बजे सड़क जाम कर देने से करीब एक घंटे तक गाड़ियां फंसी रहीं. इसके चलते सामान्य परिचालन के साथ-साथ स्कूली बच्चों के वाहन भी प्रभावित हुए. छात्रों ने वहां टायर जला कर प्रदर्शन भी किया.
छात्र विवि प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे और विवि में शैक्षणिक माहौल स्थापित करने की मांग कर रहे थे. मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद थी उसने बल प्रयोग कर जाम हटवाया. इस वजह से छात्रों और पुलिस में झड़प भी हुई.
तीन छात्र गिरफ्तार, फिर छोड़ा : जाम की वजह से तीन छात्रों आदित्य कुमार सिंह, अदनान इमरान, दयानंद कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिर पुलिस ने तीनों छात्रों को छोड़ दिया.
छात्रों के आक्रोश को देखते हुए उनके एक डेलिगेशन को राजभवन वार्ता के लिए ले जाया गया. प्रतिनिधिमंडल में सुशील कुमार, रूपेश सिंह, संदीप कुमार, प्रभात कुमार आदि शामिल थे. सभी को राज्यपाल के अपर सचिव से मुलाकात करायी गयी. उन्होंने छात्रों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. प्रदर्शन में निखिल कुमार झा, महेश कुमार, साजन कुमार झा, राहुल, परवेज अशरफी, अमित कुमार सिंह समेत कई शामिल थे.
आइसा ने विवि मुख्यालय पर दिया धरना : पटना विवि में 16 दिनों से जारी हड़ताल के लिए कुलपति को जिम्मेवार ठहराते हुए छात्रों ने इसके खिलाफ पीयू मुख्यालय में धरना दिया. पटना विवि कर्मचारियों के समर्थन में आइसा ने कहा कि उनकी मांगे जल्द-से-जल्द मानी जानी चाहिए. धरना पर बैठे वक्ताओं ने कहा कि तत्काल कर्मचारियों की मांगें मानी जाये व पटना विवि के कुलपति को बरखास्त किया जाये. कार्यक्रम में पटना विवि आइसा अध्यक्ष तारिक अनवर, राज्य सह सचिव सुधीर, संतोष आर्या, निखिल, बंटी, दीनानाथ, रामजी यादव, चंद्रमनी, रिंचु समेत अन्य लोग शामिल थे.
हाइकोर्ट की टीम ने किया पीयू का निरीक्षण
पटना विवि में मंगलवार को फिर हाइकोर्ट की टीम ने दौरा किया और वहां अतिक्रमण हटाओ अभियान और कर्मचारियों की हड़ताल का जायजा लिया. टीम ने यह भी देखा कि कर्मचारी क्लास होने दे रहे हैं या नहीं. कर्मचारियों ने मंगलवार को कोई भी क्लास बाधित नहीं किया. सभी क्लास ठीक पूर्वक चले और अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चला. इससे टीम संतुष्ट दिखी. टीम रजिस्ट्रार से भी मिली और विवि में पठन-पाठन, कामकाज व अतिक्रमण अभियान का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement