24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध ढंग से सप्लाइ वाटर लिया, तो होगी प्राथमिकी

पटना : जलापूर्ति पाइप में अवैध रूप से ड्रिल कर कनेक्शन लेनेवाले लोगों पर नगर निगम ने सख्त तेवर अपनाये हैं. नगर आयुक्त जय सिंह ने जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि तीन माह के भीतर पानी के अवैध कनेक्शन लेनेवालों को चिह्नित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराएं. निगम क्षेत्र […]

पटना : जलापूर्ति पाइप में अवैध रूप से ड्रिल कर कनेक्शन लेनेवाले लोगों पर नगर निगम ने सख्त तेवर अपनाये हैं. नगर आयुक्त जय सिंह ने जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि तीन माह के भीतर पानी के अवैध कनेक्शन लेनेवालों को चिह्नित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराएं.
निगम क्षेत्र में करीब चार लाख मकान हैं, लेकिन 50 हजार मकानों में ही वैध पानी के कनेक्शन हैं. इसको लेकर पिछले दिनों नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जलापूर्ति शाखा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अंचल स्तर पर शिविर लगा कर पानी के कनेक्शन बांटने का िनर्देश िदया गया. कनेक्शन शिविर को लेकर प्रचार-प्रसार अभी से करें और विज्ञापन भी जारी करें, ताकि लोग जागरूक हो.
नहीं पहुंच पाता शुद्ध पानी : नगर निगम क्षेत्र में 102 पंप हाउस के माध्यम से घर-घर पीने के पानी पहुंचाया जाता है. जगह-जगह पाइप में छेद कर कनेक्शन लेने से उनमें लीकेज हो जाता है, नतीजा घर में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी नहीं पहुंच पाता है. इसका कारण है कि जलापूर्ति पाइप पर अवैध लोड अधिक है. अवैध कनेक्शन लेनेवाले लोग मोटर को भी जलापूर्ति पाइप में जोड़े हुए हैं. इससे कनेक्शन लेनेवाले लोगों के घरों में पानी पहुंचता है, लेकिन पानी का प्रेशर कम रहता है. इसके साथ ही जलापूर्ति पाइप भी लीकेज होते रहता है. इस स्थिति में घरों में पहुंचने वालापानी काफी गंदा और बदबूदार होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें