Advertisement
प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे अभ्यर्थी, प्राथमिकी
पटना. प्रतिबंधित क्षेत्र में सिपाही उम्मीदवाराें द्वारा प्रदर्शन व रैली निकालने के आरोप में कोतवाली थाने में 30 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन सभी को हिरासत में लिया गया और फिर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. सिपाही उम्मीदवार मंगलवार को इनकम टैक्स गोलंबर पर जुटे और रैली की शक्ल में कोतवाली […]
पटना. प्रतिबंधित क्षेत्र में सिपाही उम्मीदवाराें द्वारा प्रदर्शन व रैली निकालने के आरोप में कोतवाली थाने में 30 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन सभी को हिरासत में लिया गया और फिर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. सिपाही उम्मीदवार मंगलवार को इनकम टैक्स गोलंबर पर जुटे और रैली की शक्ल में कोतवाली टी से होते हुए डाकबंगला की ओर जाने लगे.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कोतवाली टी के पास ही सभी को रोक लिया. इस दौरान पुलिस से सिपाही उम्मीदवारों की नोक-झोंक भी हुई. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी. प्रदर्शन करनेवालों ने बताया कि वे लोग 2009 में हुई सिपाही बहाली के सफल उम्मीदवार हैं, लेकिन उनकी नियुक्ति नहीं की गयी. इस मामले में न्यायालय से भी उनके पक्ष में नियुक्ति करने का आदेश हुआ है. इसके बावजूद उन्हें नियुक्त नहीं किया जा रहा है. जब तक उनकी नियुक्ति नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement