22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा में बह गये चार लड़के

गंगा में बढ़ा पानी, तेज धारा में नहाने के दौरान हुए हादसे पटना. पटना के चार अलग-अलग गंगा घाटों पर नहाने गये चार लोग डूब गये. इनमें दो युवक और दो किशोर शामिल हैं. ये सब नहाते वक्त गहरे पानी में चले गये. नदी में पानी बढ़े होने तथा बहाव तेज होने से वे तेज […]

गंगा में बढ़ा पानी, तेज धारा में नहाने के दौरान हुए हादसे
पटना. पटना के चार अलग-अलग गंगा घाटों पर नहाने गये चार लोग डूब गये. इनमें दो युवक और दो किशोर शामिल हैं. ये सब नहाते वक्त गहरे पानी में चले गये. नदी में पानी बढ़े होने तथा बहाव तेज होने से वे तेज धारा के साथ बह गये. घटना के बाद काली घाट, एनआइटी घाट, जर्नादन राम घाट तथा कुर्जी घाट पर एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है. देर शाम तक डूबे हुए लोगों के परिजन घाट पर मौजूद रहे, लेकिन किसी का भी पता नहीं चला.
एनआइटी घाट
रोशन के घर में छाया अंधेरा, दोस्त बच गया
दरअसल बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर नहर, नंद नगर कॉलोनी के रहनेवाले रवींद्र कुमार का पुत्र रोशन कुमार (8) अपने पड़ोसी मित्र गौतम के साथ एनआइटी घाट पर नहाने गया था. शाम के करीब चार बजे दाेनों घाट पर कपड़ा उतार कर रख दिये और पानी में कूद गये. इस बीच रोशन गहरे पानी में चला गया.
वह डूबने लगा. यह देख कर गौतम ने शोर मचाया और खुद पानी से बाहर निकल आया. आसपास के लोग उसे बचाने के लिए नदी में कूदे पर बचा नहीं सके. उसकी काफी तलाश हुई, पर वह नहीं मिला. इस बीच पीरबहोर थाने की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. मामले की जानकारी लेने के बाद एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुट गयी. लेकिन पता नहीं चला. पुलिस के अनुसार अब मंगलवार को उसकी तलाश की जायेगी. उधर बेटे के डूबने के गम में मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. देर शाम तक रोशन के रिश्तेदार व पड़ोसी घाट पर मौजूद रहे.
साउथ बेली रोड, महिला आयोग के पीछे झोंपड़पट्टी का रहनेवाला धीरज कुमार (22) सुबह घर से निकला था. सुबह करीब आठ बजे उसे कुछ लोगों ने कालीघाट पर देखा था. आसपास के लोगों का कहना है कि नदी में नहाते समय वह डूब गया. कुछ देर बाद उसका कपड़ा घाट पर देख कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जेब से मिले मोबाइल नंबर से उसके घरवालों को सूचना दी गयी. इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई. घटना की जानकारी देर से हुई, इसलिए लोगों को आशंका है कि नदी की तेज धारा में वह दूर बह गया है. उधर घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जनार्दन घाट
आकाश के घर में टूटा पहाड़
शेखपुरा बिंद टोली के रहनेवाले अनिल सिंह का बेटा आकाश (14) दीघा थाना क्षेत्र के जर्नादन घाट पर सोमवार को दोपहर 12 बजे नहाने गया था. नहाते समय वह गहरे पानी में गया तो डूबने लगा. उसके शोर मचाने पर घाट किनारे मौजूद कुछ लोग नदी में कूदे, लेकिन वह नहीं मिला. इसकी सूचना दीघा पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंची पर पूरे दिन की तलाशी के बाद भी उसका पता नहीं चला सका है. घाट पर पहुंचे पिता दहाड़ मार कर रो रहे थे.
कुर्जी घाट
संचित का भी नहीं चला पता
कुर्जी झोंपड़पट्टी निवासी संचित कुमार (30) दिन के 11 बजे कुर्जी घाट पर नहाने गया था. वह करीब आधे घंटे तक घाट किनारे नहाया. इसके बाद वह आगे बढ़ गया. बहाव तेज था, वह डूबने लगा. वहां पर नहा रहे युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, पर पता नहीं चला. पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने उसके कपड़े को कब्जे में लिया. वहीं एक बच्चा कुर्जी स्थित उसके घर जाकर इसकी जानकारी दी. देर शाम तक संचित का पता नहीं चल सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें