Advertisement
पालीगंज में युवती को जला कर मार डाला
पालीगंज. पालीगंज थाना के भरभेसर गांव में रविवार को उदय सिंह की बीस वर्षीया पुत्री ने घर में आग लगा कर आत्म हत्या कर ली. वहीं, पुलिस को शक है कि युवती को जला कर मार दिया गया है. चौकीदार के बयान पर हत्या का मामला युवती के पिता उदय सिंह और उनके पुत्र पर […]
पालीगंज. पालीगंज थाना के भरभेसर गांव में रविवार को उदय सिंह की बीस वर्षीया पुत्री ने घर में आग लगा कर आत्म हत्या कर ली. वहीं, पुलिस को शक है कि युवती को जला कर मार दिया गया है. चौकीदार के बयान पर हत्या का मामला युवती के पिता उदय सिंह और उनके पुत्र पर दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार उदय सिंह की पत्नी रविवार को उलार मंदिर में पूजा करने गयी थी. एकांत पाकर युवती ने घर में बंद होकर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. आग लगने के बाद उसकी चीख सुन कर ग्रामीण जब तक पहुंचे वह पूरी जल चुकी थी. इस दौरान घर में रखे सामान अलमारी, कीमती कपड़े व गहने जल कर नष्ट हो गये. इस घटना में उदय सिंह की लाखों रुपये संपत्ति जल कर राख हो गयी. परिजनों ने पुलिस के भय से शव को छुपाने के लिए सेहरा कर्णपुरा के बधार की पईन में फेंक दिया.
आसपास के ग्रामीणों ने शव के बारे में पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों के मुताबिक उदय सिंह के यहां आग लगा कर मरने की चौथी घटना है. उदय सिंह की पहली पत्नी ने भी आग लगाकर आत्म हत्या कर ली थी. वहीं, पुलिस को शक है कि युवती को जला कर मार दिया गया है. इंस्पेक्टर संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि चौकीदार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर पिता उदय सिंह और उनके पुत्र पर दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement