मनेर/पटना : बिहटा थाने की सिघाड़ा पंचायत के मौला गांव के पास रविवार को बकरी चरा रही 10वीं की एक छात्रा के साथ नशे में धुत पांच लोगों ने पहले सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसे नहर में डुबो कर मारने का प्रयास किया. हालांकि, ऐन मौके पर इलाके में बकरी चरा रहे बच्चों के हो-हल्ला करने पर उसकी जान बच गयी और सभी बदमाश वहां से निकल भागे. बाद में पुलिस ने एक आरोपित बिहारी महतो को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को पीएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालात स्थिर बनी हुई है.
एसएसपी के निर्देश पर प्राथमिकी
घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर पहले बिहटा व मनेर थानों की सीमा को लेकर विवाद हुआ. हालांकि, बाद में एसएसपी विकास वैभव के निर्देश पर बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी और तीन लोगों कमलेश यादव उर्फ जलेबी, सरयुग चौधरी, बिहारी महतो उर्फ पगला को नामजद आरोपित बनाया गया. एसएसपी विकास वैभव के अनुसार घटना को तीन लोगों ने ही अंजाम दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी (पश्चिमी) राजीव मिश्रा भी पीएमसीएच पहुंचे और पीड़िता का बयान लिया.
आरोपित पी रहे थे शराब
मौला गांव के पास छात्रा खेत में बकरी चरा रही थी. उसी स्थान पर मौला के कमलेश यादव उर्फ जलेबी, सरयुग चौधरी व बिहारी महतो उर्फ पगला, गोपालपुर का एक युवक व बिहटा हिरामनपुर का एक युवक बैठ कर शराब पी रहे थे. छात्रा को अकेला देख कर वे उसे उठा कर झाड़ी में ले गये. उसके बाद पांचों ने बारी-बारी दुष्कर्मकिया. इसके बाद वे छात्रा को नहर में डुबोकर जान से मारने का प्रयास करने लगे. लेकिन तभी वहीं बकरी चरा रहे बच्चों ने देख लिया व वे हल्ला मचाने लगे. ग्रामीणों के जुटते देख सभी दुष्कर्मी फरार हो गये. बाद में एक बिहारी महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छात्रा को मेडिकल जांच के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसे पीएमसीएच रेफर किया गया.