22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेब के भाव में मिल रहा प्याज, हर घर परेशान

पटना : उफ, अब सेब के भाव पर प्याज बिक रहा है. सेब भी 70 रुपये और प्याज भी 70 रुपये. ऐसे में एक बार फिर आम आदमी के किचन से प्याज गायब हो गया है. बाजार से लोग आलू व हरी सब्जी तो ठीक-ठाक खरीद कर ला रहे हैं, पर उसमें प्याज नदारद रहता […]

पटना : उफ, अब सेब के भाव पर प्याज बिक रहा है. सेब भी 70 रुपये और प्याज भी 70 रुपये. ऐसे में एक बार फिर आम आदमी के किचन से प्याज गायब हो गया है. बाजार से लोग आलू व हरी सब्जी तो ठीक-ठाक खरीद कर ला रहे हैं, पर उसमें प्याज नदारद रहता है. बहुत हिम्मत करने के बाद भी लोग एक पाव अथवा आधा किलो से अधिक नहीं खरीद पा रहे. इसके दामों में हो रहे इजाफे से हर घर परेशान है. लोगों का न सिर्फ बजट गड़बड़ा गया है बल्कि सब्जी में प्याज सोच-समझ कर ही डाले जा रहे हैं. होटलों से पहले ही प्याज गायब हो चुका है.
50 से 65-70 पर पहुंचा : प्याज की कीमत आसमान छूने लगी. प्याज के व्यापारियों को भी इसकी उम्मीद नहीं थी. चार दिनों में प्याज का भाव 50 से बढ़ कर खुदरा बाजार में 65-70 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. रविवार को मीठापुर मंडी में थोक में प्याज का भाव 55 रुपये प्रति किलो रहा. विक्रेताओं की मानें, तो एक से दो दिनों में थोक भाव में प्याज 60 रुपये तक पहुंच जायेगा.
80 रुपये किलो तक बिका था प्याज : 1998 में प्याज 80 रुपये तक किलो बिका था. प्याज की इसी बढ़ी कीमत ने सरकार को हिला कर रख दिया था. कुछ ऐसे ही हालात इन दिनों बन रहे हैं. इन दिनों प्याज 80 रुपये किलो तक न सही, मगर 70 रुपये किलो तक बिक रहा है.
क्या है कारण
प्याज उत्पादक राज्यों से प्याज की आवक कम होने से प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं. पहले ही प्याज की पैदावार को क्षति पहुंची है.
अक्तूबर से होगा सस्ता
अक्तूबर से पहले प्याज सस्ता होने की उम्मीद नहीं है. नासिक व आसपास के क्षेत्रों में जहां प्याज की सबसे ज्यादा पैदावार होती है, वहां से आवक कम हो गयी है. लोकल प्याज की आवक पहले से ही कम हो गयी है.
राम कुमार, थोक विक्रेता, मीठापुर मंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें