Advertisement
लाहौर जेल से वतन लौट पायेगा राजू?
संवाददाता, सलेमपुर लाहौर जेल में बंद गोपालगंज के राजू वतन लौट पायेगा? पिछले आठ वर्षों से जेल की सलाखों में कैद राजू के वतन लौटने की उम्मीदें शायद टूट चुकी हैं. परिजनों की आंखें उसकी एक झलक पाने के लिए पथरा गयी हैं. विदेश मंत्रालय भी वतन वापसी को लेकर आश्वस्त नहीं कर पा रहा […]
संवाददाता, सलेमपुर
लाहौर जेल में बंद गोपालगंज के राजू वतन लौट पायेगा? पिछले आठ वर्षों से जेल की सलाखों में कैद राजू के वतन लौटने की उम्मीदें शायद टूट चुकी हैं. परिजनों की आंखें उसकी एक झलक पाने के लिए पथरा गयी हैं. विदेश मंत्रालय भी वतन वापसी को लेकर आश्वस्त नहीं कर पा रहा है. गृह विभाग ने उसे मंगलवार को संपर्क स्थापित करने को कहा है.
बता दें कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहनेवाला राजू कुमार श्रीनगर में राजमिस्त्री का काम करने के लिए वर्ष 2007 में गया था, जहां शौच करने के लिए पहाड़ पर चला गया था. वहां फिसल कर झेलम नदी में गिर पड़ा. नदी में बह कर वह पाकिस्तान के इलाके में पहुंच गया, जहां से पाकिस्तान की पुलिस ने जासूस बता कर उसे जेल भेज दिया.
बच्चों को मिलेगा पिता का प्यार!
आंखों में दर्द भरे आंसू, चेहरे पर गरीबी और चिंता की लकीरें लिये कह रही थी, मेरे पिता जिंदा हैं. सपने में उनसे बातें होती हैं, वे अब लौट आयेंगे. आप यही बताने आये हैं न ये करते हुए राज कुमारी फफक पड़ती है फिर कहती है अब दुख के दिन जाने वाले है. मैं फिर सुहागन कहलाऊंगी. बच्चों को खुशी के दिन भी आयेंगे. क्योंकि अब वो एक न एक दिन जरूर आयेंगे. सिधवलिया थाने के गंडक किनारे बसे सलेमपुर गांव की राजकुमारी देवी को एक बार फिर पति के घर लौट आने की उम्मीद जगी है. घर में राजू की छवि और चर्चा में पूरा दिन कट रहा है. बता दें कि लालजी प्रसाद का बेटा वर्ष 2007 में कश्मीर गया और वहीं से गायब है. परिवार वाले ने श्राद्धकर्म कर दिया. पाकिस्तान जेल में राजू कुमार के होने की खबर ने आठ साल बाद परिजनों में उसके जिंदा होने की जहां उम्मीद जगा दी है. वहीं, राज कुमारी को उम्मीद है कि उसका पति लौट कर जरूर आयेगा.
सिलाई कर बच्चों की
करती है परवरिश
अतीत में झांकते हुए राजकुमारी कहती है, पहले सब कुछ ठीक था. बच्चों को कोई कमी न हो इसके लिए वे रोजी- रोटी की तलाश में कश्मीर गये और हम लोग तबाह होकर रह गये. गरीबी का पहाड़ टूट पड़ा. दाने-दाने को मुहताज हो गये. फिर मैंने एक सिलाई मशीन की व्यवस्था की और उसी की बदौलत किसी तरह परिवार चलाती हूं. आठ साल तक लगातार गरीबी झेल चुकी राजकुमारी को उम्मीद है कि उसका पति जरूर लौट आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement