इस कड़ी में अभियुक्त ध्रुव राम उनके पुत्र विक्की कुमार, इंदल कुमार अपनी जमानत के लिए अन्य ग्रामीणों के साथ करीब 10 बजे रात्रि टेंपो पर सवार होकर थाना आये व जमानत करा कर अपने घर वापस जाने लगे. इसी दौरान बैदराबाद की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक ने टेंपो में सामने से टक्कर मार दी. इसमें टेंपो में सवार मुन्ना भगत (40 वर्ष), कृष्णा राय (45 वर्ष), रामायण राय (50 वर्ष), इंदल कु मार (18 वर्ष), तुलसी राय (45 वर्ष) व विक्की कु मार (20 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
टेंपो पर सवार घायलों में ध्रुव राय, रामबाबू राय एवं बर्मा राय को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया जा रहा था कि इसी दौरान वर्मा राय की मौत रास्ते में हो गयी. इस हृदय विदारक घटना की खबर सुन कर मृतक के परिजन व आसपास के लोगों की भीड़ पीड़ित के गांव में उमड़ पड़ी. परिजनों की दहाड़ से उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू आ गया. सभी शवों को दाह-संस्कार स्थानीय सोन नदी के तट पर किया जायेगा. सदर अस्पताल में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने पीड़ित परिवार को सरकार से मिलनेवाली हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन दिया.