औरंगाबाद (ग्रामीण). औरंगाबाद पुलिस ने देशी कारबाइन व कारतूस के साथ तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस कार्रवाई में चार अन्य नक्सली भागने में सफल रहे. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उक्त जानकारी एसपी बाबूराम ने रविवार को नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि जम्होर थाना क्षेत्र के धनाव टोला इटवाबिगहा व धनाव गांव के बीच नहर के पानी के विवाद को सुलझाने के लिए किसी राजेंद्र पासवान के घर नक्सली जुटे हैं. वे किसी घटना को अंजाम देने की भी योजना बना रहे हैं.
सूचना के आधार पर उनके (एसपी) नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जम्होर थानाध्यक्ष व एसटीएफ के अधिकारियों के साथ छापेमारी की गयी. इस दौरान राजेंद्र पासवान, रवींद्र पासवान व जैतुल राम को गिरफ्तार किया गया. राजेंद्र पासवान के पास से एक देशी कारबाइन व तीन कारतूस बरामद किये गये हैं. उनके पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. इधर, छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर जितेंद्र उर्फ टाइगर (निवासी चपरी, थाना ओबरा), भीम पासवान, सहदेव पासवान (निवासी कुड़वा, थाना जम्होर) व अशोक पासवान (निवासी बलिकरना, थाना जम्होर) फरार हो गये.