इसी के तहत बिहार को विकास के लिए मोदी सरकार ने सवा लाख करोड़ रुपये की मदद दी है, ताकि गरीबों तक विकास का लाभ पहुंच सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कई प्रकार के योजनाओं का शुभारंभ कर गरीबों को लाभ देने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी के नेतृत्व का लोहा आज विश्व भी मान रहा है.
वह आज विश्व के नेता बन गये हैं. बाबूबरही के सभा को संबोधित करते हुए रामामोहन सिंह ने कहा बिहार में भाजपा की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार का महागठबंधन इस बार पराजित हो जायेगा. उन्होंने लोगों से चुनाव में भाजपा को वोट देने का आह्वान किया. केंद्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने भी सभा को संबोधित किया.