Advertisement
ओवरहेड तार टूटने से कई ट्रेनें बाधित
मोकामा . मोकामा पटना रेलखंड पर गुरुवार सुबह अप लाइन की ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. मोकामा स्टेशन पर पटना जानेवाली चार ट्रेनें घंटों रुकी रहीं. मोकामा पटना रेल खंड के खुसरूपुर स्टेशन के पास ओवरहेड तार टूटने के कारण मोकामा- पटना अप लाइन की सभी ट्रेनें बाधित हो गयीं. मोकामा आसपास कई छोटे बड़े […]
मोकामा . मोकामा पटना रेलखंड पर गुरुवार सुबह अप लाइन की ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. मोकामा स्टेशन पर पटना जानेवाली चार ट्रेनें घंटों रुकी रहीं. मोकामा पटना रेल खंड के खुसरूपुर स्टेशन के पास ओवरहेड तार टूटने के कारण मोकामा- पटना अप लाइन की सभी ट्रेनें बाधित हो गयीं. मोकामा आसपास कई छोटे बड़े स्टेशनों पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें दो घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही. मोकामा स्टेशन से खुलनेवाली मोकामा-पटना फास्ट पैंसेंजर सुबह से ढाई घंटे खुली.
दैनिक यात्रियों के लिए लाइफ लाइन मानी जानेवाली मोकामा से दानापुर जानेवाली मोकामा शटल दो घंटे लेट खुली. दुर्ग से दानापुर जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस मोकामा स्टेशन पर 07.15 में आयी और 08.08 में खुली. कोलकाता पटना दुरंतो एक्सप्रेस सुबह के 05.35 में आयी और 07.45 में मोकामा से खुली. सुबह की सभी ट्रेनें एक से दो घंटे से अधिक समय तक मोकामा स्टेशन पर रुकी रहीं.
बख्तिरपुर. गुरुवार को अहले सुबह करौटा स्टेशन से पश्चिम हाइटेंशन तार टूट जाने से अप रेल लाइन करीब तीन घंटे तक बाधित रहा. पैनल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह में पांच बज कर 57 मिनट पर 2333 अप विभूति एक्सप्रेस से हाइटेंशन तार टूट गया. नतीजन तीन घंटे तक अप लाइन पर परिचालन बाधित रहा. तार टूटने से जहां कैपिटल एक्सप्रेस करौटा में व मालदा एक्सप्रेस बख्तियारपुर स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं, मोकामा-पटना फास्ट पैंसेंजर, राजगीर दानपुर सवारी गाड़ी व मोकामा शटल सहित शटल व राजगीर दानापुर पैसेंजर के समय से नहीं आने पर दैनिक यात्री काफी परेशान दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement