Advertisement
भाजपा 23 को मनायेगी धन्यवाद दिवस
पटना़ भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को दिए गए सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज देने पर 23 अगस्त को धन्यवाद दिवस के रूप में मनाएगी. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि इस दिन सभी जिला मुख्यालय में समारोह आयोजित कर प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया जायेगा. पांडेय ने कहा कि विशेष […]
पटना़ भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को दिए गए सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज देने पर 23 अगस्त को धन्यवाद दिवस के रूप में मनाएगी. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि इस दिन सभी जिला मुख्यालय में समारोह आयोजित कर प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया जायेगा.
पांडेय ने कहा कि विशेष आर्थिक पैकेज 13 सेक्टरों के अन्तर्गत बिहार के किसानों के कल्याण के लिए 3़094 करोड़, शिक्षा के क्षेत्र के लिये 1000 करोड़, कौशल विकास कार्यक्रम के लिये 1550 करोड़, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 600 करोड़, नये विद्युत स्टेशन और गांव-देहात को जगमग करने से जुड़ी विद्युत परियोजनाओं के लिये 16,130 करोड़, 22500 किलो मीटर लंबी ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिये 13,820 करोड़, गंगा-सोन और कोसी पर पुल और 12 रेल ब्रिज का निर्माण तथा 2,775 किलो मीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और चार लेन के लिये 54,713 करोड़ दिया गया है.
676 किलो मीटर लंबी रेल लाईन के दोहरी और तिहरीकरण और 574 किलो मीटर के विद्युतीकरण के लिये रेलवे प्रक्षेत्र में 8870 करोड़, पटना में नये हवाई अड्डे का निर्माण और गया, रक्सौल और पूर्णिया में हवाई अड्डे के विकास के लिये 2700 करोड़, साफ्टवेयर टेकनॉलोजी पार्क और प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना, 1000 नये मोबाईल टावर और 30 पर्यटक स्थलों पर वाईफाई की सुविधा के लिये डिजिटल बिहार सेक्टर के लिये 449 करोड़, बरौनी रिफाइनरी का विस्तार व नये पेट्रो केमिकल्स प्लांट गैस पाईप लाइन और नये एलपीजी प्लांट का निर्माण , एलपीजी कनेक्शनों का विस्तार और रक्सौल से नेपाल तक पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन के लिये पेट्रोलियम एवं गेस सेक्टर में 21476 करोड़ और सात टूरिस्ट सर्किटों के विकास के लिये पर्यटन प्रक्षेत्र मे 600 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है .
इसके अलावा 40657 करोड़ के अन्य निवेश भी हैं जिसके अंतर्गत 20 हजार करोड़ रूपये का बांका में 4000 मेगावाट अल्ट्रा मेगापावर प्रोजेक्ट भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement