Advertisement
चुनाव आयोग ने जिलों से पूछा, कितने हुए गिरफ्तार
पटना़ विस चुनाव का समय जैसे-जैसे निकट आ रहा है, वैसे ही चुनाव की तैयारी भी जोर पकड़ रही है. चुनाव आयोग ने अभी से अपनी तैयारी आरंभ कर दी है. आयोग ने जिलों से पूछा है कि अब तक सरकार कितने वारंटियाें को गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के हवाले से आयोग […]
पटना़ विस चुनाव का समय जैसे-जैसे निकट आ रहा है, वैसे ही चुनाव की तैयारी भी जोर पकड़ रही है. चुनाव आयोग ने अभी से अपनी तैयारी आरंभ कर दी है. आयोग ने जिलों से पूछा है कि अब तक सरकार कितने वारंटियाें को गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के हवाले से आयोग अपने टास्क की नियमित जानकारी ले रही है.
निर्वाचन विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग को सूचना है कि चुनाव कराने के लिए सितंबर माह के पहले सप्ताह में प्रेस नोट जारी होगा. इसके साथ ही चुनाव कराने की तैयारी का दबाव बढ़ेगा. विभागीय अधिाकरी ने बताया कि खासकर इवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच और कानून व्यवस्था को लेकर जिलों में हो रही कार्रवाई की जानकारी निर्वाचन विभाग और चुनाव आयोग प्रतिदिन देना पड़ रहा है.
इसमें बताना पड़ रहा है कि शांतिपूर्वक चुनाव के लिए कितने अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिलों में कौन-कौन कार्रवाई चल रही है. जिलों से आयोग और निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों का ब्योरा देना पड़ रहा है. आम लोगों से चुनाव संबंधी शिकायत के लिए चुनाव आयोग और निर्वाचन विभाग के पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों का ब्योरा दिया जा रहा है. जिलों को प्रतिदिन बताना पड़ रहा है कि मतदाता सूची से कितने लोगों के नाम हटाये गये या जोड़े गये. सूची में शामिल वोटरों में कितने को पहचान पत्र दिया गया. ऐसे सभी ब्योरा आयोग और विभाग को सौंपा प्रतिदिन सौंपा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement