22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 आइएएस ने नहीं सौंपा संपत्ति का ब्योरा

पटना़ बिहार कैडर के केंद्र और अन्य राज्यों में तैनात 38 आइएएस ने पांच माह बाद भी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं सौंपा है. सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी 38 आइएएस पदाधिकािरयों को तीसरी बार पत्र जारी कर कहा है कि अविलंब संपत्ति का ब्योरा सरकार को सौंपे. […]

पटना़ बिहार कैडर के केंद्र और अन्य राज्यों में तैनात 38 आइएएस ने पांच माह बाद भी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं सौंपा है. सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी 38 आइएएस पदाधिकािरयों को तीसरी बार पत्र जारी कर कहा है कि अविलंब संपत्ति का ब्योरा सरकार को सौंपे.
इन्हें सौंपना है ब्योरा – -भानु प्रताप शर्मा, अरुण झा, गिरीश शंकर, रश्मि वर्मा, नवीन वर्मा, दीपक कुमार, रविकांत, अजय कुमार, जेआरके राव, रवींद्र पवार, राजेश भूषण, एस शिवकुमार, सुनील वर्थवाल, केके पाठक, चैतन्य प्रसाद, संजय कुमार, राजित पुनहानी, अरुनीश चावला, परमार रवि मनुभाई, मिहिर कुमार सिंह, उदय सिंह कुमावत, संतोष कुमार मल्ल, संजीव हंस, सफीना ए एन, मयंक बड़बड़े, असंगमा चुआ आवो, कुंदन कुमार, कुलदीप नारायण, अजय यादव, अरुण कुमार मिश्रा, उदिता सिंह, अमित कुमार पांडेय, शशांक शुभंकर, रौशन कुशवाहा, आदित्य प्रकाश, यशपाल मीणा, श्याम बिहारी मीणा और सौरभ जोरवाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें