पटना. व्यापंम घोटाले में फंसे बिहारी मेडिकल छात्रों की छानबीन करने के लिए सोमवार को सीबीआइ की टीम पीएमसीएच पहुंची राचार्य के छुटटी पर रहने के कारण सीबीआइ की टीम बिना जांच के ही वापस लौट गयी़ हालांकि परिसर में टीम ने पूछताछ की
गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले में बिहार के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई करनेवाले छात्रों के नाम आने के बाद एमपी एसटीएफ की टीम पिछले पांच माह से छानबीन कर रही है़ इसको लेकर सात से अधिक छात्रों पर मामले दर्ज कराये गये है़ं इसके बाद काफी दिनों तक सभी मेडिकल कॉलेजों से एसटीएफ ने फाइल उठायी और तीन छात्रों को गिरफतार किया़ इस बाबत बिहार में सीबीआइ की भी जांच शुरू हो गयी है़ बिहार पहुंची टीम सभी मेडिकल कॉलेजों में बारी-बारी से जायेगी