28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने साधा मोदी पर निशाना कहा, झांसा देने फिर आ रहे हैं जुमला बाबू

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जो हुआ सो हुआ, विधानसभा चुनाव में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है. आज कल जुमला बाबू (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बार-बार आ रहे हैं. फिर से जुमला बोलेंगे. कानफुकवा लोग कान भी फूकेंगे. झांसे […]

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जो हुआ सो हुआ, विधानसभा चुनाव में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है. आज कल जुमला बाबू (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बार-बार आ रहे हैं. फिर से जुमला बोलेंगे. कानफुकवा लोग कान भी फूकेंगे. झांसे देने के लिए लोग घूम रहे हैं. इससे सचेत रहियेगा. इस बार झांसे में नहीं आना है. कहा जा रहा है कि मेरे डीएनए में गड़बड़ी है.

लोग प्रधानमंत्री को अपना-अपना सैंपल भेज रहे हैं. जो मेरा डीएनए है वही बिहार वासियों का डीएनए है. इस तरह का बयान देकर बाहर से आकर बिहारियों को अपमानित करते हैं. मुख्यमंत्री बिहार पान-स्वांसी, चौपाल बुनकर उत्थान महासंघ के तत्वावधान में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जिस प्रकार कालधन, गरीबों को 15-20 लाख मुफ्त में मिलने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 फीसदी जोड़ कर देने, युवाओं को रोजगार, बिहार को विशेष सहायता जैसे वादे किये गये, लेकिन बाद में इसे जुमला करार दिया गया और भाषण करने का तरीका भी बताया गया. ये जो बोलते हैं उसको करते नहीं हैं. उस पर जब कोई पूछता है तो उसे भाषण देने का तरीका बता देते हैं.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के समय आये थे. उसके बाद बिहार को भूल गये. अब बिहार में चुनाव होना है तो फिर आये हैं और आने भी वाले हैं. जुमला बाबू फिर आयेंगे और फिर से जुमले बाजी करेंगे. वोट ठगने की कोशिश करेंगे, झांसा देने की कोशिश करेंगे. हर तरह का हथकंडा अपनायेंगे, समाज को जात-धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करेंगे, लेकिन इससे लोगों को सचेत रहना होगा. जिनका वोट उन्हें मिलता है उनकी उन्हें चिंता नहीं रहती. लोकसभा चुनाव के समय जिस जात में वे गये उसी जात के हो गये. ना जाने किस-किस तरह की बात कही गयी. लोगों को किस तरह से भ्रमित किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक धरती रही है. ज्ञान की भूमि रही है.
बिहार की ज्ञान की रोशनी दुनिया भर में फैली. देश को पहला राष्ट्रपति बिहार ने दिया. महात्मा गांधी ने 99 साल पहले बिहार से स्वतंत्रता आंदोलन शुरू किया. सब कुछ यहां पर है और बिहार गड़बड़ है? बिहार ने देश को दिशा दी है. हम बिहार से अलग नहीं हैं. इसी मिट्टी में जन्मे हैं. बिहार का इतिहास देश का नहीं मानव सभ्यता का इतिहास है. बाहर से आकर बिहार को जलील करते हैं. बीमारू-अभागा कहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र के नेता कहते हैं कि बिहार में पिछले 10 सालों में कुछ नहीं हुआ, जबकि यहां वाले कहते हैं कि सात साल तो हमारा है. हिस्सा चाहते हैं. 2010 में भोजन रद्द किये जाने को वे बार-बार दोहरा रहे हैं. कहते हैं इससे दुखी हो गये हैं. भोज जब रद्द हुआ था तो मेरे नेतृत्व में साथ में विधानसभा चुनाव क्यों लड़ा था? समारोह में बिहार पान-स्वांसी, चौपाल बुनकर उत्थान महासंघ के अध्यक्ष रवींद्र तांती, जदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, स्वदेश पूरी, रामबली तांती, सावित्री दीवान, विजय कुमार, लीलामणि तांती, विनोद दास, महादेव दास, राजीव तांती, राम दयाल मेहता समेत अन्य मौजूद थे.
गांधी मैदान नहीं पूरा पटना को पाट दीजिए
मुख्यमंत्री समारोह में आये लोगों से कहा कि केंद्र के लोग हमारे स्वाभिमान को ललकार रहे हैं. आप लोग मेरा सही में अभिनंदन करना चाहते हैं तो पूरे परिवार और हर लोग मिलकर 30 अगस्त को बिहार स्वाभिमान रैली में आयें. पटना का गांधी मैदान ही नहीं पूरे पटना को पाट देना है. बिहार के स्वाभिमान पर उंगली उठाने वाले को एक जगह से ही जवाब देंगे. इसमें सभी कोई पूरा सहयोग दें. मुख्यमंत्री ने पान-स्वांती, तांती समाज से आये लोगों से बेटा हो या फिर बेटी सभी को पढ़ाने का संकल्प भी लिया. उन्होंने कहा कि जब बेटा-बेटी 12 वीं तक भी पढ़ जायेगा तो बाल विवाह, भ्रूण हत्या रुक जायेगी, प्रजनन दर में कमी आज जायेगी. साथ ही जो अवसर इस समाज को दिया जा रहा है उसका यह लाभ उठा पायेंगे.
मांझी जदयू में लगा रहे थे पलीता
नीतीश ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब वे जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री नहीं बनाये थे तो उन्हें कौन जानता था. जब वे सीएम बने तो भाजपा तो कह रही थी कि बिहार से खरमास ही खत्म नहीं होगा. रिश्तेदार को अपना सचिव बना लिया. वे बनते ही भाजपा से सांठगांठ कर रहे थे. पलीता लगाने में लगे थे. दल और विचारधारा को ही खत्म करने की कोशिश हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें