24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांकी में दिखेगा बिहार विजन 2025

स्वतंत्रता दिवस समारोह : गांधी मैदान में इस बार 12 विभागों की दिखेगी झांकी पटना : स्वतंत्रता दिवस की झांकी में बढ़ चला बिहार अपनी पूरी तैयारी के साथ दिखेगा. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश को रू-ब-रू कराने का काम उद्योग विभाग का उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान करेगा. संस्थान को ही बढ़ चला […]

स्वतंत्रता दिवस समारोह : गांधी मैदान में इस बार 12 विभागों की दिखेगी झांकी
पटना : स्वतंत्रता दिवस की झांकी में बढ़ चला बिहार अपनी पूरी तैयारी के साथ दिखेगा. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश को रू-ब-रू कराने का काम उद्योग विभाग का उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान करेगा. संस्थान को ही बढ़ चला बिहार की झांकी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
झांकी में सरकार का विजन 2025 भी दिखेगा, झांकी के जरिये दिखाया जायेगा कि बिहार अब तक कितना बढ़ा है और कैसे तथा किन तरीकों से आगे बढ़ कर देश की अगली पंक्ति में शामिल होगा. इसके अलावा कला संस्कृति और युवा विभाग अपनी झांकी में हमारी संस्कृति और हमारा संस्कार को दिखायेगा. महान वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कलाम और बिहार के संबंध को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रेखांकित करेगा. कलाम साहब की बिहार से जुड़ी स्मृतियों को कट आउट्स और झांकी के दृश्यों के माध्यम से बताने का काम विभाग करेगा. साथ ही पर्यटन विभाग जानकी उद्भव की कथा से परिचित करायेगा.
बढ़ चला बिहार और महिला सशक्तीकरण नीति की उपलब्धियों को झांकी के जरिये प्रस्तुत किया जायेगा. उत्तरी गांधी मैदान के पास स्थित एसके मेमोरियल के पार्किग परिसर में 12 विभागों की झांकी की तैयारी शुरू हो चुकी है. एसकेएम हॉल के सामने इसके लिए शेड बनाये गये हैं.
स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल
पटना : गुरुवार की सुबह 8:49 बजे. गांधी मैदान में 20 टुकड़ियां तैयार थीं. कमिश्नर,डीआइजी व डीएम समेत सभी वरीय अधिकारी चौकस निगाहों से गांधी मैदान के पश्चिमी छोर पर निहार रहे थे. तभी उद्घोषणा होती है कि मुख्यमंत्री कारगिल चौक पर माल्यार्पण के बाद गांधी मैदान के लिए प्रस्थान कर गये हैं.
15 अगस्त के समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अब तीन मिनट में यहां पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए पटना कमिश्नर,आइजी और सब एरिया कमांडर दानापुर तैयार खड़े होते हैं. ठीक 8:52 बजे मुख्यमंत्री का आगमन होता है. उनके स्वागत के बाद ग्रामीण एसपी हरि किशोर राय परेड की सलामी की अनुमति लेते हैं.
8:54 में परेड की सलामी ली जाती है. 8:55 में मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण होता है और फिर नौ बजते ही झंडोत्तोलन के साथ सलामी और राष्ट्रीय धुन जन गण मन का स्वर गांधी मैदान को देशभक्ति के रंग में रंग देता है. गुरुवार को गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की झलक कुछ इसी तरह जीवंत हो उठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें