दलसिंहसराय/ विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) . दलसिंहसराय से परिवर्तन यात्र रथ का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पचास वर्षो से उपेक्षित बिहार का पांच वर्षो में कायाकल्प होगा़ सत्ता परिवर्तन से ही बिहार का भाग्य संवरेगा़ वे केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, राम कृपाल यादव व उपेन्द्र कुशवाहा के साथ बाजार समिति प्रांगण दलसिंहसराय में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थ़े उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तन यात्र बिहार के गरीब मजदूर व किसानों को विकास की तरफ ले जाने का विकल्प है़ इसके लिये बिहार के मतदाताओं के आशीर्वाद की आवश्यकता है़ गडकरी ने कहा कि चौबीस घंटे बिजली, किसानों को फसल का उचित लाभ, खेतों को पानी, अच्छे स्कूल व अस्पताल, गांव के युवाओं को रोजगार व समृद्घशाली बिहार चाहिए तो एक बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनाय़े ये सब स्वत: मिल जायेगा़
Advertisement
परिवर्तन से ही संवरेगा बिहार का भाग्य
दलसिंहसराय/ विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) . दलसिंहसराय से परिवर्तन यात्र रथ का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पचास वर्षो से उपेक्षित बिहार का पांच वर्षो में कायाकल्प होगा़ सत्ता परिवर्तन से ही बिहार का भाग्य संवरेगा़ वे केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, राम कृपाल यादव व उपेन्द्र कुशवाहा के साथ बाजार […]
उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर विकसित भारत के सपनों को साकार किये जाने के निरंतर प्रयास की भी चर्चा की़ जनता से दावा किया कि पचास वर्षों तक उपेक्षा का शिकार रहा बिहार आने वाले एनडीए की सरकार में पांच साल में ही विकसित हो जायेगा़ बिहार में सड़क की बदहाली को लेकर बिहार के पच्चीस साल पुरानी बड़े -छोटे भाई की सरकार पर फब्तियां भी कसी़ सड़क की बदहाली पर गडकरी ने बिहार में अच्छी सड़कों का जाल बिछाने का आश्वासन देते हुए तीन प्रमुख सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदले जाने की घोषणा की़
जिसमें हाजीपुर-बछवाड़ा भाया मोह्द्दिीननगर, सरायरंजन वरूणा भाया दलसिंहसराय/रोसड़ा व बेगूसराय-रोसड़ा-दरभंगा है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष के अंदर सड़क को बना दूंगा. संकल्प यात्र को केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा बिहार के खेतांे को पानी मिलेगा तब किसान खुशहाल होंग़े मिट्टी की जांच के लिए एक साल में एक सौ मोबाइल हेल्थ लेबोरेटरी की व्यवस्था हमारी सरकार ने की़ पीएम ने तय किया कि देश के साढ़े तेरह करोड़ किसान को तीन वर्ष के भीतर कार्ड देना है़ जिसके लिये सरकार ने राशि जारी की है़.
प्रधानमंत्री जन धन योजना गरीबों की आर्थिक समृद्घि के लिये देश में मील का पत्थर साबित होने वाली है़ तीन महीने के अंदर पीएम ने सोलह करोड़ परिवार को बैंक से जोड़ा़ जिससे बीमा का लाभ भी उन्हें मिल सकेगा़ मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि मोदी बिहार को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते हैं, जिसे लेकर बिहार में एनडीए की सरकार का होना अनिवार्य है़
नीतीश की सरकार केंद्र के पैसे को खर्च नहीं करके बिहार को पिछड़े राज्यों में शामिल कर रही है़ जिले में लोगों को आर्सेनिक मुक्त पानी की उपलब्धता को लेकर जितनी राशि की जरूरत होगी, वह मुहैया करायेंग़े भाजपा व राजग गंठबंधन को बिहार के करोड़ों लोगों की चिंता है़ लेकिन इसके लिए सहयोग आवश्यक है़ मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा व एनडीए की सरकार बिहार की तसवीर बदल कर इसे विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार जमीन दे तो बिहार में तीन केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की हमारी योजना है़ इनमें से एक दलसिंहसराय में होगा़ संकल्प सभा को लोजपा संसदीय बोर्ड बिहार के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल, स्थानीय सांसद नित्यानंद राय समेत अन्य ने संबोधित किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी ने की़ संचालन मिथिला क्षेत्र प्रभारी जगरनाथ ठाकुर ने किया़ धन्यवाद ज्ञापन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कार्यक्रम संयोजक सामंत कुमार चौधरी ने किया़ विधान पार्षद हरि नारायण चौधरी, सहसंयोजक नंद किशोर अग्रवाल, बैद्यनाथ सिंह, शशांक प्रियदर्शी, अनिल सिंह, सुजीत पाठक समेत राजग गठबंधन के लोग व हजारों लोग मौजूद थ़े
अहंकार में नीतीश ने सूबे को गर्त में धकेला : अनंत
राजगीर. बिहार को नीतीश कुमार ने गर्त में धकेल दिया है. यह राज्य बीमारू राज्य बन गया है. ये बातें केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने राजगीर के धुनिवर मैदान से बुधवार परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि . अहंकार और दूसरों को अपमानित करने से कोई बड़ा नहीं हो सकता है और न ही सूबे का विकास हो सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री व हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि मुङो मुंह थोकुआ सीएम समझ कुरसी दी थी. पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के जब नहीं हुए तो आम लोगों के क्या होंगे. परिवर्तन रथ यात्र को पूर्व मंत्री सीपी ठाकुर, पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे आदि थे.
पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य, सूरत के सांसद सीआर पाटील, सांसद अरुण कुमार, वीणा देवी, अजय निषाद, विधान पार्षद रजनीश कुमार, विश्वनाथ भगत, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मो शमसी, प्रदेश नेता सत्येंद्र प्रसाद, जिला पार्षद सुधीर कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष इ रविशंकर प्रसाद, कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे, डॉ अजय कुमार, छोटे लाल राजवंशी, नगर अध्यक्ष संतोष कुमार, सत्यानंद शर्मा, चंद्रकांता सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement