Advertisement
गांधी मैदान को गंदा छोड़ा, तो होगी वसूली
श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति ने लिया फैसला पटना : यदि आप गांधी मैदान में कोई आयोजन करते हैं, तो फिर सफाई के लिए भी अतिरिक्त राशि देनी पड़ेगी. साथ ही यदि श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की बुकिंग कराते हैं, तो अब जेनरेटर के लिए भी खर्च करना होगा. गांधी मैदान और एसकेएम का रख […]
श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति ने लिया फैसला
पटना : यदि आप गांधी मैदान में कोई आयोजन करते हैं, तो फिर सफाई के लिए भी अतिरिक्त राशि देनी पड़ेगी. साथ ही यदि श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की बुकिंग कराते हैं, तो अब जेनरेटर के लिए भी खर्च करना होगा.
गांधी मैदान और एसकेएम का रख रखाव करने वाली श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति ने दोनों स्थानों की बेहतरी के लिए कई निर्णय लिये हैं. बुधवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त ने प्रस्ताव दिया गया कि हर कार्यक्रम में गांधी मैदान में फैली गंदगी एवं पेयजल के लिए टैंकर की सुविधा को नि:शुल्क नहीं रख कर शुल्क लिया जाये. इस संबंध में दर उपलब्ध कराने के लिए आयुक्त से प्रस्ताव मांगा गया है, जिसे अगली बैठक में पास होगा.
यह भी निर्णय लिया गया कि आयोजकों की जमानत की राशि भवन निर्माण विभाग से प्राप्त प्रमाणपत्र के बाद ही वापस होगी. एसकेएम में यदि जेनरेटर की सुविधा लेना चाहते हैं, तो प्रति घंटा 1000 रुपये की दर से 3000 रुपये जमा करने होंगे. कार्यक्रम के बाद व्यय के हिसाब से राशि वसूली जायेगी. अभी प्रति घंटा 18 लीटर डीजल की खपत होती है. एसकेएम में जो गोदरेज की कुरसियां लगी हैं. उनका एनुअल मेंटेनेंस कांट्रैक्ट होगा ताकि क्षतिग्रस्त होने पर समिति को परेशानी नहीं हो.
बेल्ट्रॉन लगायेगा सीसीटीवी
गांधी मैदान में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे बेल्ट्रॉन लगायेगा. श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के बैंक खाते का संचालन अब अध्यक्ष सह आयुक्त एवं कार्यपालक समिति के सदस्य सचिव सह सदर एसडीओ करेंगे. मैदान के चारों ओर पार्किग की व्यवस्था यातायात एसपी करेंगे. सरकारी आयोजन के लिए अब प्री फैब स्ट्रक्चर बनेंगे.
राशि जारी
गांधी मैदान में शौचालय निर्माण, गार्डन जिम एवं पेयजल सुविधा के लिए राशि जारी कर दी गयी है. विस चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के पहले सभी काम कराने का निर्णय लिया गया है. भवन निर्माण के पास राशि नहीं होने के कारण श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति की उपलब्ध निधि से काम कराने का निर्णय लिया गया.
इन मदों में राशि होगी खर्च
– शौचालय (दो यूनिट) 63.16 लाख
– पेयजल सुविधा (सामान्य)- चार यूनिट -10.29 लाख
– पेयजल सुविधा- आरओ वाटर कूलर – 9.58 लाख
– गार्डेन जिम (मोना सिनेमा के पास)- 8.72 लाख
– गार्डेन जिम – 8.72 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement