28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो से सिटी भाग गये थे शूटर

भाजपा नेता हत्याकांड : साक्ष्य जुटाने को पुलिस ने बेऊर जेल में मारा छापा पटना : पुलिस ने भाजपा नेता अविनाश के हत्या मामले में साक्ष्य जुटाने के उद्देश्य से बुधवार को बेऊर जेल में छापेमारी की. प्रकाश लाल गुप्ता उर्फ पुजारी अपने जिस मोबाइल फोन से जेल के अंदर बात करता था, उसका साक्ष्य […]

भाजपा नेता हत्याकांड : साक्ष्य जुटाने को पुलिस ने बेऊर जेल में मारा छापा
पटना : पुलिस ने भाजपा नेता अविनाश के हत्या मामले में साक्ष्य जुटाने के उद्देश्य से बुधवार को बेऊर जेल में छापेमारी की. प्रकाश लाल गुप्ता उर्फ पुजारी अपने जिस मोबाइल फोन से जेल के अंदर बात करता था, उसका साक्ष्य पुलिस के पास है. लेकिन जिस नंबर पर बात करता था, वह फिलहाल उसके पास नहीं है.
उस नंबर का पता लगाने को लेकर बेऊर जेल में बंद अशोक उर्फ पिंटू व पंकज कुमार के वार्ड में छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को वह मोबाइल हाथ नहीं लगा. छापेमारी में सदर एसडीओ, दो डीएसपी, आठ थानाध्यक्ष शामिल थे.
उधर पुलिस के अनुसार तीनों अपराधी टेंपो से स्टेशन गये और फिर वहां से टेंपो से पटना सिटी भाग गये. पुलिस ने हत्या के बाद गांधी मैदान, फ्रेजर रोड, स्टेशन गोलंबर व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का वीडियो फुटेज निकाला था और छानबीन की थी.
एसएसपी के पुराने आवास के पास अपराधियों के आने और फिर वहां से टेंपो लेकर स्टेशन गोलंबर जाने की तसवीर दिखी. इसके बाद स्टेशन गोलंबर पर भी
वे तीनों दिखे, जहां से वे टेंपो में बैठ कर पटना सिटी की ओर निकले. टेंपो का नंबर व पुलिस कोड के आधार पर चालक से पूछताछ हुई, तो सारा मामला सामनेआ गया.
पटना : भाजपा नेता अविनाश की हत्या मामले में शामिल कांट्रेक्ट किलर राजा (शाह की इमली, चौक), अंजुम इकबाल (शाह की इमली, चौक) व अलाउद्दीन (हरनाहा टोला, खाजेकलां) को पकड़ने के लिए पुलिस ने पटना सिटी के तमाम संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. हालांकि सभी बाहर निकल गये हैं.
पुलिस ने इनके परिजनों को भी हिरासत में ले कर पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने यूपी व पश्चिम बंगाल पुलिस से भी मदद मांगी है और तीनों के फोटोग्राफ को भेजा है. एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर वे तीनों कहीं भी नजर आते हैं तो इस बात की सूचना पटना पुलिस को दी जाये. जानकारी गुप्त रखी जायेगी.
घटना पर एसएसपी लगातार कर रहे थे मॉनीटरिंग
गौरतलब है कि छह अगस्त की सुबह दलदली रोड में भाजपा नेता अविनाश कुमार की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसपी विकास वैभव ने सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. इसके साथ ही एसएसपी खुद भी लगातार इस हत्याकांड की मॉनीटरिंग कर रहे थे.
इसके बाद मामले के उद्भेदन में अथक प्रयास के बाद पुलिस को सफलता मिली. हालांकि तीनों कांट्रेक्ट किलर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. हालांकि एसएसपी का कहना है कि तीनों शूटर भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
साकेत गुप्ता हत्याकांड में बेऊर जेल में बंद हैं अशोक उर्फ पिंटू व पंकज
वर्ष 2012 में अगमकुआं थाने के कुम्हरार के पास हुए शराब व्यवसायी साकेत गुप्ता हत्याकांड समेत कई संगीन मामलों में अशोक उर्फ पिंटू व पंकज बंद है. साकेत गुप्ता की भी अहले सुबह ही कुम्हरार पार्क के पास हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में अशोक उर्फ पिंटू को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था.
पंकज को उसके साथियों के साथ कुछ दिनों बाद पकड़ा गया था. वर्ष 2013 में कंकड़बाग में हुए मुन्ना सिंह की हत्या मामले में भी पिंटू का नाम सामने आया था. ट्रांसपोर्ट नगर के पास बिल्डर शैलेश कुमार की हत्या कर दी गयी थी.
इस घटना को भी जेल के अंदर से ही पंकज कुमार ने गुर्गो की मदद से अंजाम दिलवाया था. इस मामले में कांट्रेक्ट किलर रणधीर कुमार सिंह उर्फ नाटु सिंह (घोसवरी), विशाल कुमार (दलदली रोड, कदमकुआं), राजेश रजक (कंकड़बाग) व हर्षवर्धन (यूपी) को पकड़ लिया गया था. नाटू ने साकेत गुप्ता हत्या मामले में पंकज सिंह द्वारा निर्देश देने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें