Advertisement
युवक की हाथ-पांव बांध कर पिटाई
पटना : कोतवाली थाने के हरि निवास कॉम्प्लेक्स में बाइक चोरी के प्रयास का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों ने नवादा निवासी युवक राहुल की जम कर पिटाई कर दी. यहां तक कि उसके हाथ-पांव बांध कर लोगों ने लप्पड़-थप्पड़ की बौछार कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंच गयी और उसे […]
पटना : कोतवाली थाने के हरि निवास कॉम्प्लेक्स में बाइक चोरी के प्रयास का आरोप लगा कर स्थानीय लोगों ने नवादा निवासी युवक राहुल की जम कर पिटाई कर दी. यहां तक कि उसके हाथ-पांव बांध कर लोगों ने लप्पड़-थप्पड़ की बौछार कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंच गयी और उसे भीड़ के हाथों से छुड़ाया और अपने साथ थाने पर ले आयी. जहां उसने चोरी करने से इनकार कर दिया और बताया कि उसने शराब पी रखी थी और केवल गाड़ी के समीप खड़ा था.
इसके कारण बाइक मालिक ने चोर समझ लिया. पुलिस की पूछताछ में चोर ने बताया कि वह इजी ऑटो चलाता था और हाल में ही उसने हुंडई की एक गाड़ी दिल्ली से खरीदी थी. वह गाड़ी लेकर मौर्या कॉम्प्लेक्स में आया हुआ था. इधर कोतवाली थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चोरी के आरोप में युवक को पकड़ लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement