Advertisement
आपको गर्दनीबाग में ही देना होगा धरना
पटना : आंदोलन या धरना या प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग धरना स्थल ही जाना पड़ेगा. अभी गर्दनीबाग ही अस्थायी धरना स्थल है, जहां बाद में स्थायी धरना स्थल बनाया जायेगा. इसके अतिरिक्त कहीं भी धरना नहीं दिया जा सकता है. डीएम डॉ प्रतिमा वर्मा और एसएसपी विकास वैभव ने संयुक्त रूप से बताया है कि […]
पटना : आंदोलन या धरना या प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग धरना स्थल ही जाना पड़ेगा. अभी गर्दनीबाग ही अस्थायी धरना स्थल है, जहां बाद में स्थायी धरना स्थल बनाया जायेगा. इसके अतिरिक्त कहीं भी धरना नहीं दिया जा सकता है.
डीएम डॉ प्रतिमा वर्मा और एसएसपी विकास वैभव ने संयुक्त रूप से बताया है कि हाइकोर्ट के 29 जुलाई को दिये गये आदेश का अनुपालन करते हुए आर ब्लॉक पर धरना स्थल पर रोक लगायी गयी है. अभी गर्दनीबाग थाने के सामने तथा स्टेडियम के कुछ भाग को आवश्यकता के अनुसार नये अस्थायी धरना स्थल के रूप में प्रयोग करने के लिए चिह्न्ति किया गया है.
सभी राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, कार्यकर्ताओं और आमलोग वहीं पर धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कहीं भी कार्यक्रम होने से वे अवमाननावाद के दोषी होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement