28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफजल होंगे इमाम या जीत के सिर सेहरा

किस्सा मेयर की कुरसी का. वोटिंग आज, शुक्रवार को हाइकोर्ट का फैसला आने के बाद होगी वोटों की गिनती पटना : पटना मेयर की कुरसी पर अफजल इमाम तीसरी बार बैठेंगे या फिर पहली बार जीत कर आये जीत कुमार को कुरसी नसीब होगी, इस पर वोटिंग तो मंगलवार को हो जायेगी, लेकिन फैसला शुक्रवार […]

किस्सा मेयर की कुरसी का. वोटिंग आज, शुक्रवार को हाइकोर्ट का फैसला आने के बाद होगी वोटों की गिनती
पटना : पटना मेयर की कुरसी पर अफजल इमाम तीसरी बार बैठेंगे या फिर पहली बार जीत कर आये जीत कुमार को कुरसी नसीब होगी, इस पर वोटिंग तो मंगलवार को हो जायेगी, लेकिन फैसला शुक्रवार को हाइकोर्ट में होनेवाली सुनवाई के बाद मतों की गिनती से स्पष्ट होगा.
विपक्षी पार्षद के नेता विनय कुमार पप्पू द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्णय को हाइकोर्ट में दी गयी चुनौती पर कोर्ट ने अफजल के चुनाव लड़ने पर परिणाम शुक्रवार तक सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. हाइकोर्ट ने कहा कि निर्धारित तिथि पर चुनाव होगा और अफजल इमाम चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो लड़ सकते हैं. लेकिन, उनके उम्मीदवार बनने पर शुक्रवार को हाइकोर्ट में फैसला होगा और उसके बाद परिणाम घोषित किया जायेगा.
अगर अफजल उम्मीदवारी नहीं बनते हैं, तो मंगलवार को ही चुनाव करा कर परिणाम भी घोषित करा दिया जायेगा. गौरतलब है कि अब तक दो गुटों ने अपने मेयर उम्मीदवार घोषित किये हैं. इनमें एक गुट ने अफजल इमाम, जबकि दूसरे गुट ने जीत कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है.
नाराज पार्षदों को मनाता रहा विपक्षी गुट
विपक्षी गुट ने जीत कुमार को मेयर उम्मीदवार की घोषणा की, तो कई पार्षद नाराज हो गये. इनमें दो पार्षद तो खुल कर सामने आ गये और कुछ पार्षद अंदरूनी नाराज हैं. इन नाराज पार्षदों को दिन भर पार्षद सुनील कुमार मनाते रहे.
वे मेयर उम्मीदवार जीत कुमार के साथ ही समर्थक व अफजल गुट के पार्षदों से भी मिले. उन्होंने सभी पार्षदों से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान जीत कुमार ने अफजल गुट के पार्षद कृष्ण मुरारी यादव के घर भी पहुंचे और आशीर्वाद मांगा. सुनील कुमार ने दावा किया कि विपक्षी पार्षदों का संगठन मजबूत है और 45 से अधिक पार्षदों का समर्थन प्राप्त है.
विपक्ष को मात देने में दिन भर जुटे रहे
विपक्षी गुट के नेताओं की हर रणनीति को मात देने में अफजल गुट के पार्षद जुट गये हैं. सोमवार को अफजल गुट के पार्षद कोर्ट से लेकर बाहर तक की रणनीति बनाते रहे. अफजल गुट के पार्षदों की बैठक कृष्ण मुरारी यादव के घर पर हुई, जिसमें विपक्षी गुट के पार्षद भी शामिल थे. बैठक में मेयर चुनाव के साथ-साथ पार्षदों के समर्थन प्राप्त करने की रणनीति तैयार की गयी.
संजीव कुमार ने बताया कि विपक्ष के नेता विनय कुमार पप्पू के लाख अड़ंगा लगाने की कोशिश के बाद भी हाइकोर्ट ने अफजल को चुनाव लड़ने पर हरी झंडी दिखा दी है. हाइकोर्ट की टिप्पणी से सभी पार्षदों में खुशी की लहर है. विपक्ष के झूठे हथकंडे पर सच्चई की जीत हुई है और आगेभी जीतेंगे.
11 बजे से पड़ेगा वोट
मंगलवार को समाहरणालय सभागार में पटना नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनाव होगा. प्रशासन ने चुनाव के लिए सभी जरूरी तैयारी कर ली है. समाहरणालय की चुनाव पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है. सुरक्षा के प्रबंध भी किये गये हैं. सुबह 11 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह ने बताया कि सभी 72 वार्ड पार्षदों को नोटिस देकर वोटिंग का समय, स्थान और तिथि की पूरी जानकारी पहले ही दे दी गयी है. सभी पार्षदों का तामिला भी मिल गया है. यदि एक घंटे बाद पार्ष आये, तो उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें