Advertisement
हल्की बारिश ने ऊमस से दी लोगों को राहत
पटना : राजधानी में सोमवार को हुई हल्की बारिश से लोगों को ऊमस से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी समेत सूबे में मॉनसून काफी कमजोर है,जिससे सूबे में अच्छी बारिश नहीं हो रही है. कहीं बारिश हो रही है, तो लोकल साइक्लोन के कारण. सोमवार की सुबह से बादल छाये हुए थे. […]
पटना : राजधानी में सोमवार को हुई हल्की बारिश से लोगों को ऊमस से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी समेत सूबे में मॉनसून काफी कमजोर है,जिससे सूबे में अच्छी बारिश नहीं हो रही है. कहीं बारिश हो रही है, तो लोकल साइक्लोन के कारण.
सोमवार की सुबह से बादल छाये हुए थे. चार बजे से बारिश शुरू हुई. बारिश 10.8 एमएम रेकॉर्ड की गयी. सुबह में नमी की मात्र 74 प्रतिशत व शाम में नमी की मात्र 89 प्रतिशत रेकॉर्ड की गयी. इस कारण ऊमस अधिक महसूस की गयी. सोमवार को राजधानी समेत सूबे में नमी की मात्र काफी बढ़ी हुई थी.
सूबे के गया जिले में नमी की मात्र 80 प्रतिशत,भागलपुर में 90 प्रतिशत व पूर्णिया में 81 प्रतिशत रेकॉर्ड की गयी. इससे राजधानी समेत गया और पूर्णिया में भी हल्की व तेज बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सूबे में अगले तीन दिनों तक मॉनसून की बारिश की संभावना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement