23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या, आरोपित फरार

बिहटा : सोमवार को दलेलगंज गांव में दहेज में एक लाख रुपये व पलंग नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने 19 वर्षीय नवविवाहिता सोनामती कुमारी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद ससुराल के लोगों ने नवविवाहिता के शव को ठिकाने लगाने का भी प्रयास किया. लेकिन, मौके पर सोनामती के मां-चाचा […]

बिहटा : सोमवार को दलेलगंज गांव में दहेज में एक लाख रुपये व पलंग नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने 19 वर्षीय नवविवाहिता सोनामती कुमारी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद ससुराल के लोगों ने नवविवाहिता के शव को ठिकाने लगाने का भी प्रयास किया. लेकिन, मौके पर सोनामती के मां-चाचा व बिहटा पुलिस पहुंच गयी. मौके का फायदा उठा ससुराल वाले शव को छोड़ कर भाग गये.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. इस संबंध में बिहटा थाना में मृतक की माता सह नौबतपुर, बलियावन निवासी रामपुकार यादव की पत्नी लक्ष्मी देवी ने आवेदन देकर दहेज में एक लाख रुपये व पलंग नहीं देने पर पुत्री की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. जिसमें मृतक के पति गुलाब यादव, ससुर बाबूलाल यादव और ननद साधु देवी को नामजद किया है.
पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. नौबतपुर, बलियावन निवासी रामपुकार यादव ने अपनी पुत्री की शादी तीन माह पूर्व बिहटा थाना क्षेत्र के दलेलगंज निवासी लालबाबू यादव के पुत्र गुलाब यादव से की थी. सोमवार को गांव की एक महिला ने सूचना दी कि आपकी बेटी के साथ ससुरालवाले मारपीट कर रहे है, उसकी जान खतरे में है.
जैसे ही मृतक की मां और चाचा पहुंचे, तो देखा घर का दरवाजा खुला है और एक कमरे में बेटी मृत होकर जमीन पर पड़ी हैं. वहीं थानाप्रभारी मुकेश चंद्र कुंवर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें