Advertisement
श्रवण ने दी नंदकिशोर को चुनौती
पटना : संसदीय व ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव को चुनौती दी है कि वह भेदभाव के एक भी आरोप का प्रमाण दें, जिसमें भेदभाव हुआ हो. उन्होंने बताया कि भाजपा नेता बताएं कि किस प्रखंड का पैसा काट कर किसी दूसरे प्रखंड को आवंटित कर […]
पटना : संसदीय व ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव को चुनौती दी है कि वह भेदभाव के एक भी आरोप का प्रमाण दें, जिसमें भेदभाव हुआ हो.
उन्होंने बताया कि भाजपा नेता बताएं कि किस प्रखंड का पैसा काट कर किसी दूसरे प्रखंड को आवंटित कर दिया गया हो. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले पहले बिहार के बकाया राशि और एक साल के शासनकाल में एक किलोमीटर सड़क की स्वीकृति लेकर आएं तो बात करें.
संसदीय कार्य मंत्री श्री कुमार शुक्रवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से विपक्ष के नेता का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि वह दिल्लीवाले नहीं है जो कहते कुछ और हैं और करते कुछ और. राज्य सरकार का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11 हजार करोड़ रुपये बकाया है. राज्य के 20 हजार गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से अभी तक अछूती हैं.
वहां तक पहुंचने का रास्ता नहीं है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि बिहार के सात-सात मंत्रियों के रहते हुए भाजपा के सत्ता में आने के बाद राज्य को एक किलोमीटर सड़क की स्वीकृति नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement