पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने जांच की. जांच टीम द्वारा गुरदा रोग विभाग में खरीद की गयी मशीनों का भौतिक सत्यापन किया गया. सत्यापन के दौरान पांच मशीनें बंद पायी गयीं. विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दिये गये नोटिस के आधार पर पीएमसीएच प्रशासन ने गुरदा रोग विभाग सहित अन्य विभागों में खरीदी गयी मशीनों व दवाओं के मूल कागजात की फोटो कॉपी सौंपी.
विजिलेंस की जांच टीम वर्ष 2008-09 व 2009-10 के दौरान दवा व मशीनों की खरीद में हुए घोटाले की जांच के क्रम में पीएमसीएच पहुंची थी.
टीम में ये थे शामिल: इस टीम में विजिलेंस के एसपी सह दवा एवं मशीन खरीद घोटाले के अनुसंधानकर्ता अजीत कुमार राय, डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार व अजय चौधरी, इंस्पेक्टर मदन प्रसाद शामिल थे. जांच टीम करीब तीन घंटे पीएमसीएच में रही. गौरतलब है कि पटना हाइकोर्ट के निर्देश के बाद विजिलेंस टीम द्वारा जांच में तेजी लायी गयी है. हाइकोर्ट ने जांच कार्रवाई की अद्यतन रिपोर्ट मांगी है.