Advertisement
छात्रों ने किया हंगामा
प्रभारी शिक्षक की मनमानी पर फूटा गुस्सा मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के हुलासचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र प्रभारी शिक्षक की मनमानी से आजिज होकर शुक्रवार को विद्यालय में हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि प्रभारी शिक्षक राजेश्वर प्रसाद बीते डेढ़ माह से बिना सूचना के स्कूल से गायब हैं. छात्रों की हाजिरी […]
प्रभारी शिक्षक की मनमानी पर फूटा गुस्सा
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के हुलासचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र प्रभारी शिक्षक की मनमानी से आजिज होकर शुक्रवार को विद्यालय में हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि प्रभारी शिक्षक राजेश्वर प्रसाद बीते डेढ़ माह से बिना सूचना के स्कूल से गायब हैं. छात्रों की हाजिरी पंजी भी उन्होंने अपने घर पर ही रख लिया है.
काजल कुमारी, पुष्पा कुमारी, जूली, अमरकांत राज, गौतम कुमार, आवास कुमार, दीपू कुमार आदि छात्रों का यह भी आरोप था कि विद्यालय में मिड डे मील कई महीनों से बंद है, जबकि छह क्विंटल चावल पिछले वर्ष जून माह से ही स्कूल में रखा पड़ा है. पोशाक राशि भी उन्हें दो वर्षो से नहीं मिली है.
इस संबंध में बीइओ उर्मिला कुमारी ने बताया कि प्रभारी शिक्षक द्वारा घर पर स्कूल की उपस्थिति पंजी रखना गलत है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है और न ही इस बारे में वहां के सहायक शिक्षकों ने कोई लिखित शिकायत की है.
इसके बाद भी इस मामले की जांच कर प्रभारी शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. बीइओ ने यह भी बताया कि प्रभारी शिक्षक राजेश्वर प्रसाद ने कुछ दिन पहले उन्हें एक पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने उनकी जान पर खतरे की आशंका जतायी थी.इस वजह से वे बीते एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा रहे हैं.
शिक्षक प्रभारी शिक्षक के घर जाकर बनाते हैं हाजिरी
प्रभारी शिक्षक की मनमानी का आलम इसी से जाहिर होता है कि वे विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति पंजी भी अपने घर पर ही रख ली है.
सहायक शिक्षक राजेश कुमार अभिजित कुमार और आशुतोष पासवान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि तीनों शिक्षक छुट्टी के बाद प्रतिदिन प्रभारी शिक्षक के घर पर जाकर अपनी हाजिरी बनाते हैं.
दूसरी ओर, विद्यालय की सचिव कमला देवी का कहना था कि बीते छह माह पूर्व बरतन खरीदने के लिए 13 हजार रुपये की निकासी कर प्रभारी को दिया था, लेकिन प्रभारी ने अब तक बरतन नहीं खरीदा है.
इधर, वर्ष 2015-16 की पोशाक राशि का वितरण करने विद्यालय पहुंची बीइओ को छात्रों और उनके अभिभावकों ने यह कह कर वहां से वापस कर दिया कि पहले उन्हें वर्ष 2014-15 की पोशाक राशि दी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement