बख्तियारपुर : बैंक से पैसा निकाल कर बाजार जा रहे बुजुर्ग से उचक्कोंने 40 हजार रुपये छीन लिये और फरार हो गये. घटना शुक्रवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार अथमलगोला निवासी अशेश्वर सिंह स्टेट बैंक से 40 हजार रुपये निकाल कर झोला रख कर बाजार की ओर जा रहे थे.
इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्कोंने थाना मोड़ के पास रुपयों से भरा उनका झोला झपट लिया. पीड़ित बुजुर्ग ने इस संबंध में थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष विनय कृष्ण ने बताया कि लुटेरों की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने उनकी शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है. विदित हो कि तीन दिनों के भीतर छिनतई की यह तीसरी घटना है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से उचक्कों ने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 50 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया था. इस संबंध में नगर पंचायत के रवाईच निवासी संजीत कुमार ने बताया कि वह बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर बाइक की डिक्की में रख लघुशंका के लिए गये. इसी बीच घात लगाये बदमाशों ने डिक्की तोड़ कर पैसा निकाल लिया.
इसके पूर्व बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल कर युवक जैसे ही बाहर निकला, लुटेरों ने हथियार का भय दिखा उससे 50 हजार रुपया लूट लिये. तीन दिनों में छिनतई की तीन-तीन घटनाओं के बीच शुक्रवार को थाना पहुंचे एएसपी मनोज तिवारी ने थानाध्यक्ष विनय कृष्ण व अन्य पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्शकर उचक्कों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.