पटना: जेपी गंगा पथ से पटना के कई इलाकों की तसवीर बदल जायेगी. संकीर्ण मार्ग की पीड़ा ङोल रहे अशोक राजपथ से सटे इलाकों के लिए गंगा पथ एक वरदान होगा.
पथ का शिलान्यास होते ही दीघा से दीदारगंज तक के लोग भविष्य के लिए तरह-तरह की योजनाएं बना रहे हैं. कोई गंगा घाट पर रेस्टोरेंट खोलने की सोच रहा है,तो कोई दवा दुकान खोलने की. कोई मोटरपार्टस की दुकान चलाने की योजना बना रहा है, तो कोई ढाबा चलाने की.
ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
दीदारगंज क्षेत्र में कोई बसने की नहीं सोचता था. यह इलाका पुराने बासिंदों का है, लेकिन अब दीदारगंज के आस-पास भी लोग जमीन खरीद कर मकान या कमर्शियल कांप्लेक्स बनाने को उतावले हो रहे हैं.
पटना में अशोक राजपथ से जेपी गंगा पथ संपर्क पथ से जुड़ेगा. पटना सिटी के कंगन घाट,गांधी सेतु और पटना घाट पर संपर्क पथ बनेगा. इस रूट पर आवागमन तो बढ़ेगा ही, वित्त-व्यापार भी बढ़ेगा. ट्रैफिक का जबरदस्त दबाव और जाम ङोल रहा 16 किलोमीटर लंबा अशोक राजपथ आज भी सिंगल रोड वाला ही है. आज तक इसका चौड़ीकरण नहीं हुआ है. निर्माण से अशोक राजपथ पर ट्रैफिक का दबाव तो घटेगा ही, लोगों को पटना से दानापुर-दीघा-दीदारगंज आने-जाने में सहूलियत होगी.