28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने फिर साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर प्रधानमंत्री की डीएनए संबंधी टिप्पणी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा नेताओं पर एक बार फिर निशाना साधा है. गुरुवार को कृष्णापुरी के चिल्ड्रेन पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा के शिलान्यास के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जब साथ थे, तो […]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर प्रधानमंत्री की डीएनए संबंधी टिप्पणी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा नेताओं पर एक बार फिर निशाना साधा है. गुरुवार को कृष्णापुरी के चिल्ड्रेन पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा के शिलान्यास के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जब साथ थे, तो लोग मुङो पीएम मेटेरियल मानते थे, लेकिन अब जब अलग हो गये हैं, तो किसी काम के नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की पृष्ठभूमि हमें मालूम है.

आजादी की लड़ाई तो उनके पूर्वजों ने नहीं लड़ी, कहां से उनमें सहिष्णुता आयेगी. आजादी की लड़ाई हमारी पृष्ठभूमि रही है. कुछ दिनों पहले मेरे डीएनए पर क्या-क्या कहा गया. मेरे डीएनए में खोट है. मेरा डीएनए एक स्वतंत्रता सेनानी का डीएनए है. हमारा डीएनए वही है, जो बिहार के लोगों का है. इस पर मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा और आग्रह किया कि उनकी की यह टिप्पणी देश के सर्वोच्च पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है.

कृपापूर्वक उसे वापस ले लें. मैंने नहीं कहा कि वे माफी मांगें या फिर खेद व्यक्त करें. सिर्फ यह कहा कि कृपापूर्वक अपने शब्द वापस ले लें. मैंने प्रधानमंत्री को खुला पत्र लिखा कि उनकी टिप्पणी से बिहार के लोगों की भावना आहत हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पत्र प्रधानमंत्री को लिखा और उस पर भाजपा व एनडीए के लोग बोलने लगे. हम उस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं कि वे क्या बोलते हैं. अगर प्रधानमंत्री पद से इतर कोई व्यक्ति वह टिप्पणी करता, तो उस पर भी ध्यान नहीं देते, लेकिन पीएम पद की गरिमा के अनुरूप वह टिप्पणी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सत्येंद्र बाबू की प्रतिमा लगाने का मेरा विचार बहुत पुराना था. दो महीने में यह मूर्ति तैयार हो जायेगी और अगले चार-पांच दिनों में पूर्व राज्यपाल व सत्येंद्र बाबू के पुत्र निखिल कुमार यह बता दें कि कौन-सी तारीख उचित रहेगी, उसी दिन यह कर लिया जायेगा.

इस मौके पर पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोच ही नहीं, न्यायप्रियता भी है. प्रधानमंत्री ने उनके डीएनए पर आघात किया. इसका प्रतिरोध जरूरी है. नीतीश कुमार आगे भी बिहार की बागडोर संभाले. इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत, किशोरी सिन्हा, श्यामा सिंह, कृपानाथ पाठक, रघुपति, कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव अतिश चंद्रा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें