21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा घोटाला व अनाज की कालाबाजारी पर हंगामा

विधानसभा : पहली पाली दो मिनट में सिमटी दवा घोटाले की सीबीआइ जांच पर अड़ा विपक्ष बागी विधायक नीरज कुमार सिंह को किया गया निलंबित, फिर हुआ निलंबन वापस पटना : बिहार विधानसभा के अंदर विपक्ष ने दवा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर जम कर हंगामा किया. हंगामे की वजह से सदन […]

विधानसभा : पहली पाली दो मिनट में सिमटी
दवा घोटाले की सीबीआइ जांच पर अड़ा विपक्ष
बागी विधायक नीरज कुमार सिंह को किया गया निलंबित, फिर हुआ निलंबन वापस
पटना : बिहार विधानसभा के अंदर विपक्ष ने दवा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर जम कर हंगामा किया. हंगामे की वजह से सदन के पहली पाली की कार्यवाही मात्र दो मिनट तक ही चली और विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भोजनावकाश तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
इस दो मिनट की कार्यवाही में विपक्ष वेल पर उतरा और स्पीकर ने हंगामा कर रहे जदयू के बागी विधायक को पूरे दिन (पांच अगस्त) के लिए सदन से निलंबित भी कर दिया. सदन कीकार्यवाही खत्म होने के बाद स्पीकर ने निलंबन की कार्रवाई को विधानसभा की कार्यवाही से निकलवा दिया.
बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही जैसेही शुरू हुई नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव समेत भाजपा व जदयू के बागी विधायक दवा घोटाले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग करने लगे. जदयू के बागी विधायक नीरज कुमार सिंह समेत कई भाजपा विधायक वेल पर रखी मेज को थपथपा कर अपना विरोध जताने लगे.
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे कहा कि अपनी जगह पर बैठ जायें नहीं तो बाहर कर देंगे.इसके बाद भी पूरी विपक्ष अपनी मांग पर अड़ी रही. स्पीकर के बार-बार आग्रह करने के बाद जब मेज थपथपाने और वेल पर हंगामा कम नहीं हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष ने छातापुर के विधायक नीरज कुमार सिंह को पांच अगस्त शाम चार बजे तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया. साथ ही सदन की कार्यवाही भोजनावकाश दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
रिक्वेस्ट व दबाव में नहीं लिया फैसला : विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पूरे मामले को स्पोंज कर दिया गया है. वह सदन को डेमोक्रेटिक तरीके से चलाना चाहते हैं. यह फैसला उन्होंने किसी के रिक्वेस्ट और दबाव में नहीं लिया है, बल्कि अपने विवेक के आधार पर लिया है.
नंद किशोर व विजय चौधरी के बीच नोक-झोंक
पटना. विधानसभा में बुधवार को दवा घोटाले की जांच की मांग को ले कर भाजपा विधायकों ने जम कर हंगामा किया. पार्टी के तमाम विधानसभा की द्वितीय पाली में वेल में आकर दवा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग को ले कर नारेबाजी करते रहें. विधायकों ने बड़े-बड़े पोस्टर भी ले रखे थे. विधानसभा की द्वितीय पाली जैसे ही शुरू हुई, प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने दवा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग उठा दी. विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि दवा घोटाले पर विपक्ष ने जो कार्य स्थागन प्रस्ताव दिया था, वह नियमानुकूल नहीं था. दवा घोटाले की जांच की मांग पर अड़े विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के बीच तीखी बहस भी हुई. विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कार्य स्थगन प्रस्ताव ही गलत ढंग से दिया था. अब इस पर कोई विपक्ष बैकफुट पर है.
कांग्रेसी सांसदों का निलंबन सही था क्या : श्रवण
संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने सदन के बाहर कहा कि लोकसभा में 25 कांग्रेसी सांसदों का निलंबन किया गया, अगर वह सही था और न्याय संगत था तो स्पीकर द्वारा विधायक नीरज कुमार सिंह पर की गयी कार्रवाई सही है.
स्पीकर का तानाशाही रवैया : ज्ञानू
जदयू के बागी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का तानाशाही रवैया सदन में सबके सामने आ गया. जैसे ही हमलोग सदन में खड़ा हुए हमसे कहा गया कि बैठिए नहीं तो बाहर निकाल दिया जायेगा.
हमें देख कर लग रही मिरची : नीरज
नीरज कुमार सिंह ने कहा कि उन लोगों (बागी विधायकों) को सदन में देख कर कुछ लोगों को मिरची लग रही है. हमने दवा घोटाले पर कार्रवाई करने का मामला उठाया तो स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बैठ जायें नहीं तो बाहर कर देंगे.
बिना किसी चेतावनी के निलंबन : नंदकिशोर
नंदकिशोर यादव ने कहा कि स्पीकर ने बिना किसी चेतावनी के ही विधायक नीरज कुमार सिंह के निलंबन की घोषणा कर दी. यह पहले से सोची समझी रणनीति है. यह लोकतंत्र के लिए घातक है और तानाशाह का परिचायक है.
अगर स्पीकर को आपत्ति थी तो प्ले कार्ड छीना जा सकता था. चेतावनी देनी चाहिए थी, अवसर दिया जाना चाहिए था. ऐसा दृश्य या घटना नहीं थी कि सस्पेंड कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि जब विपक्ष की आवाज बंद करने की कोशिश हुई थी तो किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी थी. इस घटना से उनकी मानसिकता को दरसा दिया. लगता है कि स्पीकर नहीं चाहते हैं कि जिन विधायकों को उन्होंने निकाला था वे सदन में बैठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें