Advertisement
परिजनों का नाम जानने को बेचैन रहे लोग
खंडवा-इटारसी रेल खंड पर दुर्घटना के बाद यात्राियों के परिजन दिन भर होते रहे परेशान पटना : खंडवा-इटारसी रेल खंड पर दुर्घटना के बाद लोगों की बेचैनी काफी बढ़ गयी है. लोग सुबह से परिजनों का हाल-चाल जानने के लिए परेशान दिखे. जब परिजनों से मोबाइल पर बात नहीं हुई,तो वे राजेंद्र नगर व पटना […]
खंडवा-इटारसी रेल खंड पर दुर्घटना के बाद यात्राियों के परिजन दिन भर होते रहे परेशान
पटना : खंडवा-इटारसी रेल खंड पर दुर्घटना के बाद लोगों की बेचैनी काफी बढ़ गयी है. लोग सुबह से परिजनों का हाल-चाल जानने के लिए परेशान दिखे. जब परिजनों से मोबाइल पर बात नहीं हुई,तो वे राजेंद्र नगर व पटना जंकशन की ओर दौड़ पड़े. कभी अधिकारियों से सवाल पूछते,तो कभी बोर्ड में नाम ढूंढ़ते. जब कुछ जानकारी मिलती,तो वे संतुष्ट होकर घर चले जाते.
लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के मकसद से पूर्व मध्य रेल ने सुबह 10 बजे से पटना जंकशन व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सहायता केंद्र खोल दिया था. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर समेत रेलवे के अन्य अधिकारियों ने पटना जंकशन पहुंच कर जायजा लिया.
8.40 में रवाना हुई ट्रेन
तीन अगस्त को खुली ट्रेन संख्या 13201, राजेंद्र नगर-लोकमान्य टर्मिनल हरदा स्टेशन के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. ट्रेन को 15 कोच (सामान्य बोगी 5) के साथ वाया नागपुर-भुसावल होते हुए मुंबई के लिए सुबह 8.40 बजे हरदा से रवाना किया गया.
हेल्पलाइन नंबर
राजेंद्र नगर : 0612-2206965
पटना जंकशन : 0612-2206967
इटारसी : 07572241920
बीना : 07580221362
भोपाल : 07554001609
हरदा : 09752460088
हरदा : 07577226081
पटना. पश्चिम मध्य रेलवे के खंडवा-इटारसी रेल खंड पर चार अगस्त की देर रात रेल दुर्घटना के कारण बुधवार को कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इससे पूर्व मध्य रेल की गाड़ियों को जहां परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द भी किया गया है. इनका परिचालन हुआ बाधित. बुधवार को भी कई ट्रेनें रद्द रहीं. कुछ ट्रेनें रूट बदल कर चलायी गयीं.
रद्द ट्रेनों में 11033 पुणो-दरभंगा एक्स, 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स, 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्स, 12149 पुणो-पटना व 12150 पटना-पुणो एक्सप्रेस,12741 वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस, 13201/13202 राजेंद्र नगर टर्मिनल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 15559 दरभंगा -अहमदबाद एक्स, 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स व 19050 पटना-बांद्रा टर्मिनल एक्स शामिल हैं.
12142 राजेंद्र नगर टर्मिनल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स वाया इटारसी-नागपुर-भुसावल, 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, मुंबई एक्सप्रेस वाया इटारसी-नागपुर-भुसावल और 12322 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल टर्मिनल, मुंबई-हावड़ा एक्स वाया भुसावल-नागपुर-इटारसी के रास्ते ट्रेनों का परिचालन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement